Weather Update: MP को बारिश से भिगोएंगे 2 दिशाओं के बादल

449

Weather Update: MP को बारिश से भिगोएंगे 2 दिशाओं के बादल

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

मानसून का प्रारंभिक चरण मध्य प्रदेश में सक्रिय हो गया है, उसे पूर्वी दिशा से आ रहे बादलों के अलावा उत्तर – पूर्वी दिशा से आ रहे बादल भी मददगार बन रहे हैं। सैटेलाइट से ताजा स्थिति पता चलती है कि अभी लगातार बारिश का माहौल बनेगा। पश्चिमी भाग में दोपहर बाद बारिश की संभावना बनेगी। धूप – छांव का खेल भी चलेगा, और सूर्य भी दमकेगा, तापमान में मामूली उतार चढ़ाव से उमस भी बनी रहेगी।

भारत के उत्तर पूर्वी दिशा में भूटान के पास बादलों का रौद्र रूप अभी भी कायम है और यह असम अरुणाचल मेघालय को पूरी तरह अपनी आगोश में लिए हुए है। इसके प्रभाव से बिहार, झारखंड,बंगाल में भी असर देखा जा रहा है। यही बादल उत्तर पूर्व से उतर कर मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ते हैं।

उधर पूर्वी दिशा से आ रहे बादल बंगाल की खाड़ी के माध्यम से दक्षिण राज्य में सहित महाराष्ट्र की ओर से गुजर रहे हैं। आंशिक असर गुजरात के दक्षिणी भाग में भी हो रहा है। राजस्थान में 27, 28 जून से बारिश की संभावना बनेगी। अधिकतम तापमान जयपुर में 42, जोधपुर में 40 डिग्री तक रहेगा।

जबकि उत्तर भारत में पश्चिम दिशा से बादलों का आवागमन शुरू हुआ है जिससे आज जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश, देहली, यूपी में बादल छाएंगे। बारिश की संभावना भी कहीं कहीं रहेगी।