Senior Citizen Panchayat : किसी वृद्ध को किरायेदार परेशान कर रहा, किसी को बेटा-बहू, ‘पुलिस पंचायत’ में सबका समाधान!

जानिए, इस पुलिस पंचायत में कैसे-कैसे मामलों का समाधान किया जाता!

313

Senior Citizen Panchayat : किसी वृद्ध को किरायेदार परेशान कर रहा, किसी को बेटा-बहू, ‘पुलिस पंचायत’ में सबका समाधान!

इंदौर। सीनियर सिटीजन की समस्याओं के समाधान के लिए इंदौर पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में हर बुधवार को ‘सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत’ का संचालन करती है। जिसमें पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) जगदीश डावर के निर्देशन में वरिष्ठजनों की शिकायतों को प्राथमिकता के साथ हल किया जाता है।

इस बुधवार को आयोजित सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के काउंसलर सदस्यों डॉ आरडी यादव, पुरुषोत्तम यादव, रमेश शर्मा, सन्नी मोदी और संजय शर्मा की टीम ने कॉउंसलिंग की। पुलिस पंचायत में इस बार चार प्रकरण मिले, जिनमें से तीन का निराकरण किया गया। इंदौर पुलिस की सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत लगातार हर संभव प्रयास करके बुजुर्गों की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक प्रकरण में तो दलाल ने किराएदार को रखने की दलाली के साथ मकान मालिक के पैसे भी रख लिए थे। पुलिस पंचायत में परदेशीपुरा थाने के अंतर्गत रहने वाले 73 वर्षीय वृध्द ने अपनी आप बीती बताई। टीम से काउंसलिंग के दौरान ही दलाल के द्वारा सारी राशि मकान मालिक के खाते में डलवा दी गई। वृद्ध बीमार व्यक्ति अपनी समस्या के समाधान से प्रसन्न होकर बिदा हुआ।

दूसरे प्रकरण में स्कीम नंबर 74 में रहने वाले वृद्ध अपने किराएदार से त्रस्त थे। किराएदार ने उनकी जानकारी के बिना घर मे कुत्तों को पाल रखा और मकान में पूरी गंदगी फैला रखी थी। इससे पास पडोसी भी दुखी थे। मामला सामने आने के बाद समझाइश दी गई और प्रकरण को कलेक्टर की जनसुनवाई में भेजा गया, ताकि उसका तत्काल निराकरण हो सके।

एक अन्य प्रकरण में एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले 81 वर्षीय वृद्ध को उनके बड़े बेटे ने घर से निकाल दिया। बेटे और बहू दोनों उन्हें प्रताड़ित करते थे। वृद्ध व्यक्ति नगर के एक वृद्ध आश्रम में रह रहे थे। बेटे ने वृद्ध से काफी पैसे ले लिए थे। फिर भी न तो खाना-पीना दे रहे थे और न इलाज करवा रहे थे। इससे वृद्ध अवसाद में आ चुका था। कॉउंसलिंग टीम ने दोनो बेटों को बुलाया गया और एक बेटे को समझाकर उनके साथ रखने को तैयार किया। उन्हें बताया कि आपका छोटा बेटा रखने के लिए तैयार है उसके साथ में आप रह सकते हो। लबड़े बेटे को जिसने घर से बाहर निकाल दिया था, वृद्ध व्यक्ति ने अपने पेंशन राशि में से काफी पैसा मकान बनाने के लिए बड़े बेटे की मदद की थी। वापस नहीं लौटा रहा था। उसे अगली काउंसलिंग में फिर बुलाया गया है।

एक अन्य प्रकरण में परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में निवास कर रही 75 वर्षीय वृद्ध के द्वारा उसके बड़े बेटे की शिकायत की, कि लउसने मकान पर कब्जा कर लिया और आए दिन मारपीट करता है। शराब पीकर गालियां बकता है और उसके छोटे भाई के साथ भी मारपीट करता है। उनसे संपर्क कर अगली काउंसलिंग में दोनों बेेटों को बुलाया गया है।