Tribute: डेविड जॉनसन के निधन से शोक में क्रिकेट जगत
जॉनसन का गुरुवार को निधन हो गया।
भारत के लिए 1996 में दो टेस्ट खेलने वाले 52 वर्षीय जॉनसन का बेंगलुरु में अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से गिरकर निधन हो गया। स्थानीय पुलिस ने कहा है कि यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि क्या यह आत्महत्या का मामला था। तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, ‘मेरे पूर्व साथी डेविड जॉनसन के निधन से गहरा दुख हुआ। वह जिंदादिल थे और उन्होंने मैदान पर कभी हार नहीं मानी। मेरी संवेदनाएं उनके दोस्तों और परिवार के साथ हैं।’
Deeply saddened by the passing of my former teammate, David Johnson. He was full of life and never gave up on the field. My thoughts are with his friends and family.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 20, 2024
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने भी अपने पूर्व क्रिकेटर के निधन पर शोक व्यक्त किया। जॉनसन ने 39 प्रथम श्रेणी और 33 लिस्ट ए मैच खेले जिसमें क्रमशः 125 और 41 विकेट चटकाए। केएससीए ने एक बयान में कहा, ‘बड़े दिल वाले जॉनसन की कमी जरूर खलेगी और उनका निधन कर्नाटक और भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी क्षति है। अध्यक्ष, प्रबंध समिति के सदस्य, कार्यकारी समिति और केएससीए के सभी कर्मचारी उनके परिवार, प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।’
Shocked and sad to hear about the passing away of David Johnson.
Heartfelt condolences to his family and loved ones. Om Shanti 🙏🏼— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) June 20, 2024
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने लिखा, ‘डेविड जॉनसन के निधन से दुखी हूं। भगवान उनके परिवार और प्रियजनों को शक्ति दे।’
Saddened by the passing away of David Johnson. May god give strength to his family and loved ones.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) June 20, 2024