ठाकरे जी की पुण्यतिथि पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन, मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष हुए शामिल

454

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुशाभाऊ ठाकरे जी की पुण्यतिथि पर मंगलबार को भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने श्रद्धेय ठाकरे जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

ठाकरे जी की तपस्या से आज पार्टी का विशाल संगठन खडा हैः चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि श्रद्वेय ठाकरे जी एक जीते जागते महापुरूष थे, जिनके साथ हमने कार्य किया। वे बहुत ही सादगी प्रिय और सरल व्यक्ति थे। पूरा देश, विशेषकर मध्यप्रदेश उनका घर था। उनकी तपस्या से आज भारतीय जनता पार्टी का विशाल संगठन वृक्ष खड़ा हुआ है। श्रद्धेय ठाकरे जी का जीवन हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणास्पद है।

ठाकरे जी हमारे आधार स्तंभ : विष्णुदत्त शर्मा

प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि श्रद्धेय श्री कुशाभाऊ ठाकरे जी ने आदर्श संगठन खड़ा करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ठाकरे जी जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक हमारे आधार स्तंभ रहे। संगठन को कैसे अच्छे से चलाया जा सकता है, यह सीख हमें ठाकरे जी से मिलती है। ठाकरे जी ने भारतीय जनता पार्टी को गांव-गांव तक खड़ा किया। हर कार्यकर्ता ठाकरे जी की पुण्यतिथि पर यह संकल्प ले कि उनके द्वारा किए गए कार्य को गति देंगे।

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चौधरी मुकेश चतुर्वेदी, श्री आलोक शर्मा, मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री विश्वास सारंग, पार्टी के प्रदेश मंत्री श्रीमती ललिता यादव, श्री राहुल कोठारी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, सांसद श्री कैलाश सोनी, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, श्री महेन्द्र यादव, जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दर्शन सिंह चौधरी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री भगतसिंह कुशवाह, श्री शैलेन्द्र शर्मा, श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, श्री अशोक सैनी, श्री सत्यार्थ अग्रवाल, श्री अनिल अग्रवाल, श्री केवल मिश्रा, श्री चेतन सिंह, श्रीमती वंदना जाचक, श्री सुनील पाण्डे, श्री रविन्द्र यति, श्री सुरजीत सिंह, श्री प्रमोद शर्मा, श्री राम बंसल, श्री किसन सूर्यवंशी, श्री बसंत गुप्ता, श्री राजेन्द्र गुप्ता, श्री जगदीश यादव, श्री विकास विरानी, श्री अश्वनी राय, श्री प्रयागराज रघुवंशी, श्री मुकुल लोखंडे, श्रीमती बृजुला सचान, श्रीमती मोहनी शाक्यवार, सहित पार्टी एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।