Agitation by Pensioners: भोपाल में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा की विशेष बैठक में आंदोलन की रणनीति तैयार
भोपाल:भोपाल में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा की विशेष बैठक में आंदोलन की रणनीति तैयार की गई। शासन द्वारा की जा रही लगातार उपेक्षा से क्षुब्ध है प्रदेश के पेंशनर्स क्षुब्ध है।
इस सम्बंध में आज 22 जून 2024 को कर्मचारी भवन 228 क्वार्टर्स गीतांजलि चौराहा भोपाल में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा की विशेष बैठक आहूत की गई जिसमें बड़ी संख्या में प्रदेश के पेंशनर्स शामिल हुए।
संगठन के संरक्षक गणेश दत्त जोशी एवं प्रांताध्यक्ष आमोद सक्सेना ने बताया कि प्रदेश के पेंशनरों की शासन द्वारा की जा रही लगातार उपेक्षा के कारण बैठक में कई अहम निर्णय लेते हुए आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार की गई ।
केंद्रीय तिथि एवं दर से महंगाई राहत का भुगतान करने, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, 31 दिसंबर एवं 30 जून को सेवानिवृत्ति शासकीय सेवकों को एक वेतन वृद्धि, वेतन पुनरीक्षण नियम 2009 के नियम 10 में संशोधन, छठवें वेतनमान के बकाया 32 माह एवं सातवें वेतनमान के 27 माह के बकाया राशि का भुगतान, पेंशन नियम-1976 में संशोधन कर केंद्र के समान पेंशनर्स की अविवाहित, विधवा, तलाकशुदा पुत्री को आजीवन पेंशन का भुगतान, केंद्र सरकार के परिपत्र 19 मार्च 2017 के अनुरूप 1 जनवरी 2016 से पूर्व सभी की पेंशन पुनरीक्षित करने आदि विषयों पर निर्णय लेते हुए आंदोलन की योजना तैयार की गई । मांगों के संबंध में शासन से पत्राचार के साथ-साथ वैधानिक कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया ।
बैठक में वर्ष 2023-24 के आय-व्यय पत्रक का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया । बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष शंभूनाथ मुखर्जी, सचिव रामगोपाल माथुर, कोषाध्यक्ष संतोष ठाकुर, संयुक्त सचिव माधुरी दीक्षित, शैलेंद्र श्रीवास्तव, अब्दुल सलीम खान, भोपाल के अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा सहित संगठन के अनेकों पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में पेंशनरों ने भाग लिया ।