Oppression : बेटे और बहू ने बुजुर्ग दंपत्ति को घर में दीवार बनवाकर कैद किया, खबर मिली तो कलेक्टर पहुंचे!
Betul : अभी तक बहुओं पर सासों के जुल्म के किस्से सुनाई देते रहे, पर ये उल्टा किस्सा है। एक बहू ने अपने पति के साथ मिलकर अपने बीमार ससुर को सास के साथ कमरे में कैद कर दिया और दरवाजे-खिड़की के सामने दीवार बनवा दी। खास बात यह कि बहू की इस हरकत में बेटे की भी सहमति थी। परेशान सास लता भार्गव ने इस सबका वीडियो बनाकर पोस्ट किया तो माजरा सामने आया। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को मुक्त करवाया।
शहर के टैगोर वार्ड में रहने वाली लता भार्गव नाम की महिला का वीडियो वायरल हुआ। इसमें वो अपने बीमार पति के साथ एक कमरे में कैद नजर आई। वीडियो में महिला ने बताया कि उन्हें उनकी बहू और बेटे ने कमरे में कैद कर रखा है। इतना ही नहीं दरवाजे के सामने एक दीवार भी बनवा दी। इससे बीमार पति को अस्पताल ले जाने में भी परेशानी हो रही है। लता भार्गव ने वीडियो में चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने समय रहते उनकी मदद नहीं की तो वो कोई भी कदम उठा लेंगी।
इस वीडियो के वायरल होते ही बैतूल कलेक्टर पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंचे। यहां वायरल वीडियो में दिख रहीं महिला लता भार्गव उनके बीमार पति महादेव भार्गव के साथ मौजूद थीं। दरवाजे के सामने एक दीवार बना दी गई थी और आने जाने के लिए संकरा रास्ता छोड़ा था, लेकिन इसमें से न तो व्हील चेयर और न स्ट्रेचर अंदर जा सकता था।
मालूम हुआ कि लता भार्गव की बहू प्राची भार्गव के कहने पर ये दीवार बनाई गई है। वो सास ससुर को कई सालों से यू ही प्रताड़ना दे रही है। लता भार्गव का बेटा जतिन भारतीय नौसेना में कार्यरत है और बैतूल कम ही आता जाता है।
कलेक्टर ने सारी स्थिति को समझते हुए तत्काल बैतूल के नगर पालिका सीएमओ को दीवार तोड़ने के निर्देश दिए। बुजुर्ग कपल को कैद से मुक्त करवाया गया और उनका इलाज करवाने के आदेश दिए गए। पुलिस जांच के बाद बुजुर्ग दंपति की बहू और बेटे के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया और आगे जांच जारी है।
बताया गया कि इस मामले में कोई नया मोड़ भी आ सकता है। क्योंकि, वीडियो वायरल करने वाली सास लता भार्गव का बहू के साथ बिल्कुल नहीं पटती। वहीं बेटे जतिन भार्गव ने भी अपनी मां द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को ग़लत बताया। सास लता और बहू प्राची ने कई बार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते आए हैं। गंज थाना पुलिस ने बेटे जतिन भार्गव और बहू प्राची भार्गव के खिलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पूरी केस की हिस्ट्री सर्च की जा रही है।