Will Have to Adopt a Village : सांसद और विधायक की तरह IAS-IPS को भी गांव गोद लेना होगा!

स्कूल शिक्षा विभाग जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी करेगा!

253

Will Have to Adopt a Village : सांसद और विधायक की तरह IAS-IPS को भी गांव गोद लेना होगा!

Indore : सरकारी स्कूलों की सेहत सुधारने के लिए इस बार स्कूल शिक्षा विभाग नया प्रयोग शुरू करने जा रहा है। इसके तहत नए सत्र में प्रदेश सरकार के मंत्री से लेकर आईएएस और आईपीएस अधिकारी को एक-एक स्कूल गोद लेना होगा। उन्हें कक्षाएं भी लेना होगी।
इसके लिए स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने विभाग के अधिकारियों को तैयारी करने के दिशा-निर्देश दे दिए हैं। नियम के तहत अधिकारियों के साथ मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधि भी स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ाएंगे। जानकारी अनुसार गोद लिए स्कूलों में अब मंत्री, विधायक, सांसद, आईएएस, आईपीएस को महीने में कम से कम एक बार क्लास भी लेना होगी।

शिक्षा विभाग का मानना है ऐसा करने से शासकीय स्कूलों की सेहत में सुधार आएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने यह नियम लागू करने के दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए है। सांसद व विधायक किसी एक शाला में सहभागिता करेंगे। शाला स्तर पर आयोजित स्कूल चलें हम अभियान कार्यक्रम में शाला के पूर्व विद्यार्थियों एवं जन प्रतिनिधियों को बुलाया जाएगा। सभी पात्र विद्यालयों में विशेष भोजन का वितरण किया जाएगा।

एक पीरियड भी लेना होगा
राज्य शासन की और से अभिभावकों को संबोधित पत्र का वितरण किया जाएगा। कक्षा के आधार पर उपयोगी स्टेशनरी सामग्री की अभिभावकों को जानकारी दी जाएगी एवं पुस्तकों का मुफ्त वितरण भी किया जाएगा। प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में जिलों में पदस्थ प्रथम और द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को स्कूलों में जाकर एक पीरियड लेना होगा। इस दौरान ये अधिकारी बच्चों को अध्यापन के तरीकों के बारे में भी बताएंगे।