अमरवाड़ा में कांग्रेस के दिग्गज नेता दो दिन बाद से उतरेंगे प्रचार में,जीतू पटवारी 3 दिन तक लगातार रहेंगे, कमलनाथ और नकुलनाथ भी करेंगे सभाएं

391

अमरवाड़ा में कांग्रेस के दिग्गज नेता दो दिन बाद से उतरेंगे प्रचार में,जीतू पटवारी 3 दिन तक लगातार रहेंगे, कमलनाथ और नकुलनाथ भी करेंगे सभाएं

भोपाल:अमरवाड़ा उपुचनाव में अब प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता भी चुनाव प्रचार में कूदने वाले हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा यहां पर उनके बेटे एवं पूर्व सांसद नकुलनाथ भी चुनाव प्रचार में दिखाई देंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी यहां पर रहकर अपने कार्यकाल की पहली जीत दिलाने के लिए जोर लगाएंगे।

जीतू पटवारी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस अब तक एक भी जीत चुनाव में दर्ज नहीं कर सकी। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी पहली बार 29 की 29 सीटें हारी। अब कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाए रखने के लिए पार्टी अमरवाड़ा उपचुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ रही है। जीतू पटवारी भी पूरी ताकत के साथ यहां पर चुनाव प्रचार में उतरने जा रहे हैं। पटवारी यहां पर 26 जून से 28 जून तक रहेंगे। इस दौरान वे सभाएं, रोड शो और कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे। वहीं कमलनाथ ने भी यहां पर चुनाव प्रचार करने के लिए अपनी सहमति दे दी है। वे भी यहां पर जुलाई में सक्रिय हो जाएंगे। उनके बेटे एवं पूर्व सांसद नकुलनाथ भी चार जुलाई को यहां पर सभा करेंगे। यह क्षेत्र छिंदवाड़ा लोकसभा में आता है, इसलिए कमलनाथ और नकुलनाथ का यहां पर सक्रिय होना कांग्रेस को मजबूती देगा। यहां से आंचलकुंड धाम दरबार के धीरन शाह इनवाती को उम्मीदवार बनाकर कांग्रेस ने उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार कमलेश शाह को जबरदस्त टक्कर देना की अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी है। अब यहां पर कांग्रेस नेता सक्रिय रहेंगे और चुनाव और रोचक होगा।