वृद्ध महिला को लूटने वाले घटना के 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर!

408

वृद्ध महिला को लूटने वाले घटना के 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर!

Ratlam : जिले के ग्राम बड़ावदा में बीते गुरुवार सुबह 5.30 बजे वार्ड क्रमांक 15 की 87 वर्षीय वृद्धा श्रीमती संपत बाई पति कन्हैयालाल सोडाणी के साथ हुई लूट के आरोपी घटना से 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

 

नगर में लगी पुलिस की तीसरी आंख को घता बताते हुए आखिरकार इन लूटेरों को जमीन निगल गई या आसमान खा गया। ऐसे में पुलिस के तमाम इंतजामात पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।

 

पुलिस अधिकारी का कहना है कि टीम आरोपी को पकड़ने में लगी हुई है। वहीं इस घटना को लेकर बाजार के गली-मोहल्लों और चौराहों पर आज भी चर्चाओं का बाजार गर्म हैं। आमजन में इस बात की चर्चा चल रही हैं कि आखिर वह कौन शख्स हैं? जो वृद्ध महिला के साथ इस तरह की घटना को अंजाम देकर पुलिस की तीसरी आंख से बच निकलकर चालाकी से रफू चक्कर हो गया। उधर पुलिस लगातार दावा कर रहीं हैं कि आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।

 

इस चोरी की घटना के बारे मामले में एसडीओपी शक्ति सिंह ने गुरुवार को थाना प्रभारी से पूरी जानकारी ली थी। पिछले गुरुवार सुबह हुई घटना को लेकर पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही हैं लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई हैं। मामले की जांच कर रहें एसआई जगदीश कुमावत, आरक्षक टीना गुर्जर ने शुक्रवार दोपहर महिला के आवास वाली गली के रहवासियों से जानकारी हासिल की थी पर सफलता या कोई पुख्ता सुत्र पुलिस के हाथ नहीं लगा।

 

मामले में पुलिस अधिकारी हरीश जेजुलकर ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कहीं आता-जाता नहीं दिखाई दे रहा हैं। अब ऐसा प्रतीत होता हैं कि इस घटना को अंजाम देने वाला शख्स कहीं ना कहीं इस गली के आसपास ही हैं। इस मामले में लगभग 4 संदिग्धों से पुलिस ने पूछताछ की, फिर भी सफलता नहीं मिली। इधर जिन संदिग्ध लोगो को पुलिस ने जांच के लिए बुलाया था उनके परिजनों का कहना हैं कि इस घटना से उनका कोई नाता नहीं हैं।बड़ावदा के रहवासियों का कहना हैं कि किसी बेकसूर को आरोपी न बनाया जाय। कुछ संदिग्ध जिन्हें पुलिस ले गई उनके बारे में भी लोगों का कहना हैं कि वे इस तरह के नहीं हैं और ना ही ऐसी घटना को अंजाम हरगिज नही दें सकते हैं।

 

ऐसे में अब देखना हैं कि पुलिस कब तक आरोपी को सामने लाकर जनता का विश्वास जीत सकेगी? आपको यह भी बता दें कि पुलिस पिछले दिनों हुई छोटी-बड़ी चोरियों को भी अभी ट्रेस नहीं कर सकी हैं।

 

 

क्या था मामला?

आपको बता दें कि बड़ावदा के स्वर्गीय कन्हैया लाल सोडाणी की धर्मपत्नी संपत सोडाणी जो वार्ड क्रमांक 15 में निवास करती हैं। उनके साथ उनकी पड़ोस में रहने वाली रिश्तेदार कलावती लड्ढा प्रतिदिन की तरह प्रातः 5.30 बजे चाय पीकर उनके घर चली गई थी। रात में श्रीमती लड्ढा संपत बाई के साथ ही सोई थी सुबह उनके जाने के बाद कोई अज्ञात आरोपी संपत बाई के घर में घुसा और बेरहमी से उनके साथ झुका झटकी करते हुए उनके मुंह में कपड़ा ठूंसकर सोने की 4 चूड़ियां, 1 चैन एवं 1 जोड़ी कान के टॉप्स निकालकर भाग गया था। उसके बाद घबराकर संपत बाई जोर-जोर से रो रही थी तभी उधर से मंदिर जा रही पड़ोसी महिला ने उन्हें देखा और क्षेत्रीय लोगों को जानकारी दी। उसके बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए थे। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन की थी। पुलिस द्वारा महिला का मेडिकल कराया गया था उसके बाद उनके बेटे ओम सोडाणी जो सीए होकर इंदौर में निवास करते हैं वह अपनी माता को लेने इंदौर से बड़ावदा आए। घटना के बाद से महिला काफी दहशत में आ चुकी थी उन्हें उपचार भी दिया जा रहा हैं फिलहाल वे अभी इंदौर में स्वास्थ्य लाभ लें रहीं हैं।