बिजली कटौती से हो रहें नुकसान से उद्योगपतियों में आक्रोश, पंहुचे बिजली कंपनी!
Ratlam : बिजली कटौती, ट्रिपिंग और बिजली बिलों में आ रही गड़बड़ी से नाराज उद्योगपति बुधवार को बिजली कंपनी के अधिक्षक यंत्री से मिले और उन्हें अपनी समस्याएं बताई। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 3 से 4 मर्तबा बिजली ट्रिपिंग हों रहीं हैं। हवा चलने के साथ ही बिजली बंद हो जाती हैं। इससे नुकसान हो रहा हैं। 2 से 3 घंटे बिजली रोजाना बिजली कटौती से हमारा काम ठप्प हो जाता हैं। और उद्योगपतियों को नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। घरेलू, कमर्शियल और औद्योगिक क्षेत्र में बिजली शिकायतें दूर करने के लिए एक ही स्टाफ हैं।
इस वजह से दिक्कत हो रही है। उद्योगों के लिए अलग से स्टाफ रखा जाए। बिलों में आ रही गड़बड़ियों को दूर किया जाए। इस पर अधिक्षण यंत्री ने सभी समस्या को सुना और शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।
समस्या को लेकर लघु भारती इकाई के मुरली अवतानी, सीपी अवतानी, मुकेश जैन, रिंकू कृष्णानी, धर्मेन्द्र मारू, नवीन डांगी, अनिल सारडा, रुपमन्यू मल्होत्रा, मीडिया प्रभारी संदीप सकलेचा, बाबूलाल प्रजापत, रघुवीर सोलंकी, जितेन्द्र पांडेय, दिनेश जैन, श्रेयांस मालवीय, सौरभ मेहता, जितेन्द्र कटारिया, दिनेश दिवाकर सहित अन्य उद्योगपति मौजूद रहें।