Snake Bite Death : सांप पकड़ने वाले की ही सांप पकड़ने से मौत 

सांप से खिलवाड़ करना पड़ा महंगा

1009
Snake Bite Death : सांप पकड़ने वाले की ही सांप पकड़ने से मौत 

Chindwada : छिंदवाड़ा से 15 किमी दूर मानकादेही खुर्द गांव में रसेल वाइपर सर्प के साथ खेलने की कोशिश कर रहे एक सांप पकड़ने वाले की मौत सांप के काटने से ही हो गई। जबकि, माना जाता है कि सांप पकड़ने वालों के पास ऐसा हुनर होता है, जिससे उन्हें कभी सांप नहीं काटता।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लोगों ने सांप को गांव की गलियों में घूमते देखा गया तो मनोज युवनाती नामक युवक उसे पकड़ने के लिए कहा। आंख-मिचौली के बाद उसने सांप को तो पकड़ लिया। देखते-देखते बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई! लेकिन, इस बीच सांप ने युवक को डस लिया। बताते हैं कि युवक एक पेशेवर सांप पकड़ने वाले की तरह सांप से खिलवाड़ कर रहा था। इसी बीच सांप ने उसे डस लिया।

  इस पूरे घटनाक्रम को प्रत्यक्षदर्शियों में से किसी युवक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। युवक सांप के साथ खिलवाड़ कर रहा था। जहर शरीर में जाते ही देखते ही देखते युवक की हालत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में उसे 108 एंबुलेंस की मदद से युवक को जिला चिकित्सालय भिजवाया। वहां से उसे नागपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।