Mandsaur News – पुलिस थाना शामगढ ने विद्युत मोटर चुराने वाले गिरोह से 13 मोटर जप्त कर 3 आरोपियो को जेल भेजा।

297

Mandsaur News – पुलिस थाना शामगढ ने विद्युत मोटर चुराने वाले गिरोह से 13 मोटर जप्त कर 3 आरोपियो को जेल भेजा।

 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट 

 

मंदसौर । जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कुए एवं जलस्त्रोत से विद्युत मोटर की चोरी की बढ़ती घटनाओं से ग्रामीणों किसानों में चिंता और रोष देखा गया ।मामले में पुलिस कप्तान ने रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील व अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ श्रीमती निकिता सिहं के निर्देशन में थाना प्रभारी शामगढ उदयसिह अलावा के नेतृत्व टीम गठित की ओर परिणामस्वरूप कुऐ की मोटर चुराने वाले गिरोह से चोरी की 13 विद्युत मोटर 3 स्टार्टर व एक मोटर सायकिल जप्त कर 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया है । एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जारही है ।

पुलिस के मुताबिक- फरियादी अशोक पिता देवीलाल परिहार निवासी शामगढ ने दिनांक 23 जून को थाना शामगढ पर रिपोर्ट दर्ज़ की उसके एच.पी. गैस गोदाम के पीछे सगोरिया रोड पर खेत मे बने कुऐ से कोई अज्ञात बदमाश केबल व पाईप काटकर उसकी पानी की मोटर को चुरा ले गये है। इलाके मे खेत पर बने कुऐ से पानी की मोटर चोरी की बढ़ती वारदातों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।

जिन्होंने अपराध अनुसंधान दौरान पुर्व मे चोरी की बारदात में संलिप्त रहे आरोपियो व निगरानी बदमाशो व नकबजन से पुछताछ की व कुऐ से चोरी हो रही विद्युत मोटरो की घटना की रोकथाम हेतु इलाके मे मुखबिर तंत्र सक्रिय किया अपराध अनुसंधान के दौरान मुखबिर सुचना पर ग्राम मकडावन के संदेही संजय उर्फ संजू पिता ईश्वरलाल मेघवाल से पुछताछ करते उसने बताया कि वह अपने दोस्त दशरथ उर्फ मनोज उर्फ मनोहर विश्वकर्मा एवं अशोक पिता शिवलाल नाई के साथ मिलकर रात के समय शामगढ के आसपास ग्रामीण ईलाके मे रेकी करता था तथा सुनसान खेत व कुऐ मे लगी पानी की मोटर को अशोक नाई की मोटर सायकिल पर रखकर ले जाते थे। बाद मे ग्राम मकडावन का दशरथ पिता कालू सिह सौधिया राजपूत चुराई गई मोटर के पार्ट्स अलग अलग कर उन्हे बेंच देता था आरोपी संजय उर्फ संजू मेघवाल से घटना मे चुराई गई एक विद्युत मोटर 03 हॉर्स पावर की आरोपी दशरथ उर्फ मनोज उर्फ मनोहर से चुराई गई 06 विधुत मोटर एवं अशोक पिता शिवलाल नाई से चुराई गई 06 विधुत मोटर व घटना मे उपयोग में लाई गई एक बजाज प्लेटिना मोटर साईकिल व तीन स्टार्टर जप्त किये गये है। जबकि अन्य आरोपी दशरथ पिता कालू सिह सौधिया राजपूत निवासी मकडावन का फरार चल रहा है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । तीनों पकड़े गए आरोपियों की उम्र 30 साल से कम बताई गई है ।

पुलिस टीम की कार्यवाही में निरीक्षक उदयसिह अलावा, अविनाश कुमार सोनी प्रमोद व्यास, मनीष बनोधा, विशाल, भावना की सराहनीय भूमिका रही।