Weather Update: अरब सागर के बादलों का झुकाव चक्राकार होकर भारत की ओर, गुजरात,राजस्थान और MP में बारिश की संभावना

14069

Weather Update: अरब सागर के बादलों का झुकाव चक्राकार होकर भारत की ओर, गुजरात,राजस्थान और MP में बारिश की संभावना

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

जून का अंतिम सप्ताह बारिश के मान से अजीबोगरीब सिद्ध हो रहा है। एक ओर जहां उत्तर – पूर्व और बंगाल की खाड़ी से मानसून का प्रवेश जारी है वहीं, भारत के उत्तर से अब सीधे बादल नीचे उतर रहे हैं जो पूर्वी बादलों में आपस में टकराकर अरब सागर में पहुंचे विक्षोभ से मिलकर वापस पश्चिमी हवाओं संग गुजरात, महाराष्ट्र के रास्ते आ रहे हैं।

अरब सागर में जमा बादल मस्कट तक पहुंचते पहुंचते बिखर कर वापस भारत की ओर रुख कर रहे हैं।

मुंबई में अब आने वाले दिनों में भारी से भारी बारिश की संभावनाएं और बढ़ रही है। इसका असर दक्षिणी गुजरात से मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग में उत्तर पूर्वी हवाओं के साथ मिलकर हो रहा है.

नए समीकरण से जुलाई के प्रथम सप्ताह में मध्य प्रदेश के अनेक हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। कुछ जगह मूसलाधार बारिश की संभावना है। मध्य प्रदेश में अभी दो-तीन दिन गरज बरस के साथ जहां बादल इकट्ठा होंगे,बारिश होगी। जहां बारिश नहीं होगी वहां जबरदस्त उमस का वातावरण होगा।

आज दिल्ली में भी उत्तराखंड से उतर रहे बादल उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग और पूर्वी राजस्थान में आकर चक्राकार हो गए, जिससे दिल्ली सहित अनेक स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बनी। दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मौसम अनायास बारिश का हो सकता है।

इधर पूर्वी राज्यों में भी बारिश मानसून के प्रभाव से हो रही है और उत्तर पूर्वी बादल तेलंगाना,आंध्र प्रदेश, कर्नाटक में भी बारिश कर रहे हैं। महाराष्ट्र के कई भागों में बादलों का उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। आज तमिलनाडु और केरल में हल्की से सामान्य बारिश हो सकती है।