अवैध परिवहन में लिप्त 14 वाहन एवं 3 स्थानों पर अवैध रूप से भण्डारित रेत जब्त,आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज 

223

अवैध परिवहन में लिप्त 14 वाहन एवं 3 स्थानों पर अवैध रूप से भण्डारित रेत जब्त,आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज 

 

ग्वालियर: जिले में रेत व पत्थर के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ चलाई जा रही विशेष मुहिम के तहत शुक्रवार को भी जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई कर तीन स्थानों पर अवैध रूप से भण्डारित रेत जब्त किया है। साथ ही अवैध परिवहन में लिप्त रेत के 5 मिनी ट्रक व अवैध गिट्टी से ओवर लोडेड 9 ट्रक सहित कुल 14 वाहन जब्त किए हैं।

जब्त किए गए सभी वाहन संबंधित थानों में पुलिस की अभिरक्षा में खड़े कराए गए हैं। रेत व पत्थर के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।

जिला खनिज अधिकारी श्री प्रदीप भूरिया ने बताया कि जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को आईटीएम के समीप एवं बरा गाँव क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की गई। साथ ही शहर के आस-पास सड़क मार्गों पर जाँच कर रेत व पत्थर के अवैध परिवहन में लिप्त वाहन पकड़े गए।

 

जिला प्रशासन की संयुक्त टीम में एसडीएम झांसी रोड़ श्री विनोद सिंह, एसडीएम मुरार श्री अशोक चौहान, एसडीएम ग्वालियर सिटी श्री अतुल सिंह, एसडीएम लश्कर श्री नरेन्द्र बाबू यादव व एसडीएम ग्वालियर ग्रामीण श्री सूर्यकांत त्रिपाठी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व पुलिस बल शामिल था।