Suicide by Jumping : ऑफिस की छत पर बात करते हुए युवती ने छलांग लगाई, मौत हुई!
Indore : एक रियल एस्टेट कंपनी में वाली युवती बुलबुल चंदेल (27 वर्ष) ने फोन पर बात करते हुए तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, पर उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कोई उसे ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस युवती के मोबाइल की जांच करवा रही है, जिससे कि सुसाइड के कारण पता चले।
पुलिस ने बताया कि गोयल नगर की रहने वाली बुलबुल चंदेल रियल एस्टेट कंपनी में काम करती थी। गुरुवार दोपहर करीब 11.30 बजे वह कनाड़िया इलाके में ऑफिस की बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर फोन पर किसी से बात कर रही थी। इस दौरान उसने छलांग लगा दी और नीचे रेलिंग पर जा गिरी। दोपहर करीब 2.30 बजे इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बिजली कंपनी में काम करने वाले बुलबुल के पिता मोहन चंदेल (चौहान) ने बताया कि दो साल पहले बेटी का तलाक हो गया था। इसलिए वह हमारे साथ ही रहती थी।
आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि अभी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। युवती ने अंतिम बार जिस नंबर पर बात की, उसका पता लगाया जा रहा है। कॉल करने वाले के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ऑफिस जल्दी पहुंच गई
जब यह घटना हुई तब, ऑफिस में कोई नहीं था। बुलबुल दफ्तर खुलने से पहले ही वहां पहुंच गई थी। वह तीन साल से यहां काम कर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसने करीब 10 मिनट तक फोन पर बात की और फिर कूद गई।
एक महीने में तीसरी घटना
इंदौर में एक माह में ऊंचाई से कूदकर आत्महत्या करने का यह तीसरा मामला है। इससे पहले 13 साल की अंजली ने 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की थी। वहीं कुछ दिनों पहले विजय नगर थाना क्षेत्र में बीसीएम हाइट्स से टीसीएस की प्रोजेक्ट मैनेजर सुरभि जैन (38) ने 8वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया था।