Badwani: भीमा नायक के शहीदी दिवस पर बड़वानी पहुंचे राज्यपाल मंगुभाई पटेल, कॉलेज में भीमा नायक की प्रतिमा का किया अनावरण

929

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट                               

बड़वानी-शहीद भीमा नायक के शहीदी दिवस पर आयोजित बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होने बड़वानी पहुंचे राज्यपाल मंगुभाई पटेल, कॉलेज में भीमा नायक की प्रतिमा का किया अनावरण, सिकलसेल पर जताई चिंता

बड़वानी- शहीद भीमा नायक शहीदी दिवस कार्यक्रम में बड़वानी पंहुचे राज्यपाल मंगुभाई पटेल को प्रोटोकाल अनुसार गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यपाल ने शहीद भीमा नायक के परिजनो का शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया।

राज्यपाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इतने बड़े स्वतंत्रता सेनानी के शहीदी दिवस का कार्यक्रम है, मुझे तो आना ही था।

शहीद की प्रतिमा का अनावरण कर मैं गौरव महसूस कर रहा हूं।

उन्होंने प्रदेश में आदिवासी संस्कृति के संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मप्र में एक करोड़ 75 लाख जनजाति समाज के लोग निवास करते है। शिक्षित युवा अपने अपने क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाए जो अनपढ़ है, उन्हें समय देकर पढ़ाए।

देखिये वीडियो-

 

बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का संदेश दे।

सिकलसेल को लेकर राज्यपाल ने चिंता जताई और कहा झाबुआ अलीराजपुर में अभियान शुरू हो गया है सिकल सेल को लेकर आदिवासी समाज में जागरूकता फैलाएं, इसकी आवश्यकता है।

इस दौरान मंच पर सांसद गजेंद्र पटेल सहित मंत्री प्रेमसिंग पटेल सम्भाग आयुक्त डॉ पवन शर्मा सहित इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र मौजूद रहे।