Girlfriend Ran Away With 6 Lakhs : प्रेमी के पास 6 लाख देखकर प्रेमिका की नीयत डोल गई, रात में ही लेकर चंपत!

जानिए, फिर कैसे पुलिस के हाथ लगी और पैसे कहां मिले!

528

Girlfriend Ran Away With 6 Lakhs : प्रेमी के पास 6 लाख देखकर प्रेमिका की नीयत डोल गई, रात में ही लेकर चंपत!

Indore : उज्जैन का एक ठेकेदार अपनी प्रेमिका के साथ होटल में रुका था। वह जब सुबह उठा तो उसका 6 लाख से भरा बैग गायब मिला। इस पर उसने साथी महिला पर चोरी की आशंका जताई थी।

पुलिस ने वीडियो फुटेज खंगाल कर उस महिला को गिरफ्तार कर उससे 6 लाख रुपए बरामद कर लिए। उज्जैन का यह ठेकेदार अपनी प्रेमिका तमन्ना के साथ इंदौर के एक होटल में रुका था। सुबह-सुबह जब उसकी नींद खुली तो दोस्त रूम में नहीं दिखी। इधर-उधर देखा तो 6 लाख रुपए से भरा बैग भी गायब था।

इंदौर लसूड़िया थाना क्षेत्र के

डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि फरियादी हरीश कुमार निवासी उज्जैन ने रिपोर्ट की है कि वह कंसट्रक्शन का कारोबार करता है। 6 लाख रुपए लेकर वह बुधवार को अपनी महिला दोस्त तमन्ना के साथ निपानिया स्थित रामादा होटल में रुका था। सुबह जब उठा तो रुपयों का बैग गायब था और तमन्ना भी नहीं थी। इस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तमन्ना की तलाश शुरू की तो वह महालक्ष्मी नगर में मिली। उसने पूछताछ में बताया कि रुपये देखकर मन में लालच आ गया था, इसलिए लेकर घर आ गई। प्रेमिका ने यह रुपए मकान के पास झाड़ियों में छिपा दिए थे। इसे पुलिस ने बरामद कर लिया।

हरीश को अपनी दोस्त पर भरोसा था। रातभर वो साथ रहे। इधर तमन्ना ने जब इतने पैसे एक साथ देखे, तो उसके मन में लालच आ गया था। वो किसी भी तरह इन पैसों को पाना चाहती थी। रात में जब हरीश की नींद लग गई तो तमन्ना बैग उठाकर वहां से भाग निकली। इसके बाद वो महालक्ष्मी नगर इलाके में अपने घर पहुंची। उसे आशंका थी कि पुलिस इस मामले में उससे जरूर पूछताछ करेगी। तमन्ना ने इसके बाद बैग को घर के बाहर ही कहीं छिपाने का प्लान बनाया। रात में ही उसने आस-पास जगह तलाशी तो झाड़‍ियां नजर आईं। इसके बाद उसने बैग को उन्हीं के अंदर रख दिया। पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो वो टूट गई और अपना गुनाह कबूल कर लिया।

सूत्रों का कहना है तमन्ना उज्जैन के ठेकेदार की महिला मित्र नहीं बल्कि कॉल गर्ल थी जो व्यापारी की तमन्ना पूरी कर मौका देख रुपयों से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गई थी। इस तरह व्यापारी को अय्याशी महंगी पड़ गई। लेकिन, पुलिस की तत्परता से उसके पैसे मिल गए।