Police Combing Patrol : कॉम्बिंग गश्त में पुलिस ने 532 बदमाशों को चेक किया, 187 पर कार्यवाही!

विभिन्न मामलों में वांछित 250 से ज्यादा वारंटियों को तामील कराया गया!  

305

Police Combing Patrol : कॉम्बिंग गश्त में पुलिस ने 532 बदमाशों को चेक किया, 187 पर कार्यवाही!

 

Indore : देर रात पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त के दौरान गुंडों, बदमाशों एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले असामाजिक तत्वों सहित 532 बदमाशों को चेक किया। उनमें से 187 पर की उचित वैधानिक कार्यवाही की गई। तेजाजी नगर पुलिस ने नकबजनी मामले में फरार एक आरोपी को भी चुराए माल सहित गिरफ्तार किया।

IMG 20240630 WA0114

विभिन्न मामलों में वांछित 250 से ज्यादा वारंटियों को तामील कराया। इनमें लंबे समय से फरार 40 स्थाई वारंटी, 91 गिरफ्तारी और 119 जमानती वारंटियों के साथ ही 81 समंस भी किए तामील किए गए। अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के 2 प्रकरण पंजीबद्ध कर बदमाशों के विरूद्ध की वैधानिक कार्यवाही की गई। सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध एक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

आदतन बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 110 सीआरपीसी में 7 व 151 सीआरपीसी में 6, 107/116 सीआरपीसी में 22 तथा 122 सीआरपीसी में 3 पर कार्यवाही की गई। इस प्रकार कुल 38 बदमाशों, असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही और समंस तामील किए गए। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 15 लोगों के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई।

इस दौरान पुलिस थाना तेजाजी नगर के एक नकबजनी के प्रकरण में फरार आरोपी संदीप सितोले निवासी एकता नगर मूसाखेड़ी भी पकड़ में आया। उससे नकबजनी में चुराए आभूषण बरामद किए गए। आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

इस दौरान क्षेत्र के आपराधिक प्रवृत्ति के गुंडों, बदमाशों, नकबजनों एवं निगरानीशुदा बदमाशों के साथ ही कई चाकूबाजों, ड्रग पैडलर और जिला बदर व रासुका के बदमाशों सहित करीब 226 से ज्यादा को चेक किया गया। चेक किए और पकड़े गए बदमाशों को अपराध न करने की हिदायत देते हुए उनसे डोजियर भरवाए गए। इस दौरान कई फरार अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में आए है, जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।