Fourth Bridge Collapse : 10 दिन में बिहार में चौथा पुल गिरा, पुल का एक खंभा तेज बहाव का सामना नहीं कर सका!

बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा!

508

Fourth Bridge Collapse : 10 दिन में बिहार में चौथा पुल गिरा, पुल का एक खंभा तेज बहाव का सामना नहीं कर सका!

Patna : सिवान अररिया के बाद मोतिहारी जिले के बाद अब एक और पुल मड़ीया में धराशाई हो गया हैं। बिहार में 10 दिन में पुल ढ़हने की यह चौथी घटना हैं। गुरुवार को किशनगंज जिले के मड़ीया में एक पुल धंस गया।

मानसून शुरू होते ही पुल टूटने का सिलसिला 18 जून को शुरू हुआ था। अररिया जिले सिकटी प्रखंड में बकरा नदी पर बना पुल उद्घाटन से पहले ही पुल ध्वस्त हो गया था। 182 मीटर का पुल कुल तीन हिस्सों में बना था। इसकी लागत करीब 12 करोड़ रुपये थी जो कि ध्वस्त हो गया था।

यह पुल किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत बांसबाड़ी गांव के पास श्रवण चौक पर स्थित है। इसके टूटने की वजह से दर्जनों गांवों के 40,000 लोग का संपर्क टूट गया है। साल 2011 में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 25 लाख रुपए की लागत से बनाया गया 70 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा पुल लगातार बारिश के कारण सूखे तिनके की तरह टूट गया। हालांकि, इस हादसे में किसी के भी घायल होने के जानकारी नहीं है। वहीं प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर पुल के दोनों ओर बेरिकेड्स लगाकर आवाजाही रोक दिया है।

किशनगंज के कलेक्टर तुषार सिंगला ने कहा कि बहादुरगंज प्रखंड में स्थित यह पुल कनकई नदी को महानंदा से जोड़ने वाली एक छोटी सहायक नदी मड़िया पर बनाया गया था। नेपाल में जलग्रहण क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण जल स्तर अचानक बढ़ गया है। पुल के खंभों में से एक तेज धारा का सामना नहीं कर सका।

सर्कल अधिकारी (सीओ) आशीष कुमार ने कहा कि पुल पर यातायात रोक दिया गया है और गार्ड की नियुक्ति कर दी गई है। पुल पहले से ही क्षतिग्रस्त था और संबंधित विभाग को पहले ही सूचित कर दिया गया था।