Highways Closed: भारी बारिश से 3 राजमार्ग बंद

714

Highways Closed: भारी बारिश से 3 राजमार्ग बंद

 

जूनागढ़: जूनागढ़ प्रशासन ने भारी बारिश के चलते तीन राजमार्ग बंद कर दिए हैं।

डिप्टी कलेक्टर जेपी जाला ने बताया कि जूनागढ़ में तीन राजमार्ग बंद कर दिए गए हैं।जल स्तर कम होने पर स्थिति नियंत्रण में आ जाएगी। निचले इलाकों में हमने अलर्ट जारी कर दिया है और जलभराव वाले रास्ते बंद कर दिए गए हैं।