लोनावाला के झरने में बहे सभी 5 शव बरामद, प्रशासन ने लोगों से जान जोखिम में नहीं डालने की अपील की
रविवार को दोपहर करीब 12:30 बजे पानी के तेज बहाव के कारण 1 महिला और 4 बच्चों सहित 5 लोग बह गए थे और उनमें से 3 के शव कुछ घंटों बाद बरामद किए गए, जबकि एक लड़की का शव सोमवार सुबह निकाला गया।
लोनावाला पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुहास जगताप ने बताया कि आज शाम चार वर्षीय बच्चे अदनान अंसारी का शव बरामद किया गया और इसी के साथ तलाशी अभियान बंद कर दिया गया।
ये वीडियो महाराष्ट्र के लोनावाला का
पूरा परिवार झरने में बह गया .ऐसी दुर्घटना मानसून में हर साल होती है लेकिन फिर भी लोग मानसून में पहाड़ो और झरनों पर घूमने निकल जाते हैं.
यहां इंसान खुद प्रकृति को अपनी मौत का दावत देता है !#Lonawala #viralvideo pic.twitter.com/SSdlbKtkDX
— Gaurav Yadav (@ygauravyadav) June 30, 2024
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें झरने के पास 5 लोग एक दूसरे को पकड़े हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण उनकी पकड़ ढीली हो जाती है और फिर एक महिला, एक लड़की तथा एक लड़का पानी में बह जाते हैं।
पुलिस ने बताया कि पुणे में हडपसर के सैय्यद नगर के रहने वाले 16-17 लोग यहां घूमने आए थे और इन्हीं में से 5 लोगों की मौत हो गई। जब भारी बारिश के कारण घटनास्थल पर जल स्तर बढ़ गया तो वे इसमें बह गए।
लोनावला में भुशी बांध के पास एक झरने के तेज बहाव में एक महिला और चार बच्चों के बह जाने के कारण मौत के बाद पुणे जिला प्रशासन ने मानसून के मद्देनजर पर्यटकों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।
प्रशासन ने जारी किया अलर्ट : जिलाधिकारी सुहास दिवासे ने सोमवार को अधिकारियों को संभावित खतरों की पहचान करने के लिए सर्वेक्षण करने और पश्चिमी घाट में स्थित मावल, मुलशी, खेड़, जुन्नार, भोर, वेल्हा और अम्बेगांव आदि इलाकों में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
दिवासे ने जिलाधिकारियों को नदियों, झीलों, बांधों, झरनों, किलों और वन क्षेत्रों वाले पिकनिक स्थलों का दौरा करने और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी पट्टिकाएं लगाकर निषिद्ध क्षेत्रों की सीमा निर्धारित करने का निर्देश दिया। दुर्घटना की आशंका वाले स्थानों और जिन स्थानों पर सुरक्षा उपाय नहीं किए जा सकते हैं उन्हें पर्यटकों के लिए बंद किया जाना चाहिए।
video: Lonavala Bhushi Dam Accident से लें सबक,वाटरफॉल में बड़ा हादसा, 5 लोग डूबे