No New Tax in New Budget :मध्यप्रदेश सरकार के नए बजट में कोई नया टैक्स नहीं!

औद्योगिक गलियारे विकसित होंगे, सरकारी कर्मचारियों को भविष्य निधि तुरंत मिलेगी!

680

No New Tax in New Budget :मध्यप्रदेश सरकार के नए बजट में कोई नया टैक्स नहीं!

Bhopal : मध्य प्रदेश सरकार ने अपना सालाना बजट 2024 पेश किया। यह मोहन यादव सरकार का पहला बजट है। यह बजट कुल 3 लाख 65 हजार 67 करोड़ रुपए का है। इसमें केंद्रीय सहायता के तौर पर प्रदेश को 15,000 करोड़ रुपए अधिक मिलेंगे। बजट में पेयजल व्यवस्था के लिए 10,279 करोड़ रुपये का प्रावधान हुआ है। बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ने बड़ा बयान दिया और कहा कि कोई भी नया टैक्स नहीं बढ़ाया जाएगा। वित्त मंत्री ने जब तक अपना बजट भाषण पढ़ा, विपक्षी दलों हंगामा करते रहे।

बजट भाषण शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी नेताओं ने ‘युवाओं के लिए न्याय’ के नारे लगाते हुए विधानसभा में नारेबाजी की। इसके अलावा विपक्ष नर्सिंग घोटाले को लेकर मंत्री विश्वास सारंग के इस्तीफे की मांग करता रहा।

अगले पांच साल में 900 किलोमीटर का नर्मदा प्रगति पथ, अटल प्रगति पथ, 550 विंध्य एक्सप्रेस वे प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत 1 हजार सड़क का निर्माण प्रस्तावित है। अनुसूचित जनजातियों के लिए स्वरोजगार योजनाएं सरकार चला रही है। इसके लिए 1027 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

सरकारी कर्मचारियों को भविष्य निधि तुरंत 
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के रिटायर होने के बाद भविष्य निधि तुरंत मिलेगी। साथ ही, 50 करोड़ रुपये तीर्थ दर्शन योजना के लिए दिए जाएंगे। वित्तमंत्री ने बजट में 4,725 करोड़ रुपये का प्रावधान वन और पर्यावरण के लिए किया है।

लाडली बहनों के लिए सौगात
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने ‘सीएम-लाडली लक्ष्मी योजना’ के लिए सरकार द्वारा 1231 करोड़ रुपए का मंजूरी दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 के लिए 18984 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह योजना महिलाओं के कल्याण को बढ़ाने का उद्देश्य रखती है और इसके अंतर्गत 48 लाख 3000 बालिकाओं को लाभ प्रदान किया जा रहा है।

औद्योगिक गलियारे विकसित होंगे 
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में यह भी कहा कि आगामी 5 साल में एक्सप्रेसवे नेटवर्क के माध्यम से अटल प्रगति पथ, नर्मदा प्रगति पथ, विंध्य एक्सप्रेस वे, मालवा निर्माण एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड विकास पथ और मध्य भारत विकास पथ के कार्य किए जाएंगे। इन मार्गों के दोनों और औद्योगिक गलियारा विकसित किए जाएंगे।