Minister काश्यप मंत्री के रूप में मिलने वाले वेतन-भत्तों को तीसरी बार भी नहीं लेंगे, विधानसभा में की घोषणा!

433

Minister काश्यप मंत्री के रूप में मिलने वाले वेतन-भत्तों को तीसरी बार भी नहीं लेंगे, विधानसभा में की घोषणा!

Ratlam : सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने आज विधानसभा में शून्यकाल के दौरान विशेष वक्तव्य के जरिए मंत्री के रूप में उन्हें निजी तौर पर मिलने वाले वेतन और भत्तों के राज्यकोष में समर्पण की घोषणा की। उनकी इस घोषणा का सदन ने मेजें थपथपाकर स्वागत किया।

 

काश्यप इसके पूर्व दो बार विधायक के रूप में मिलने वाले वेतन भत्तों का भी समर्पण कर चुके हैं।

मंत्री काश्यप ने कहा कि राष्ट्र सेवा, समाज सेवा और जन सेवा करना ही उनके जीवन का ध्येय है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए वह राजनीति में आए हैं। किशोरावस्था से ही समाजसेवा के कार्यों में अग्रसर हैं। कई सेवा प्रकल्पों का संचालन भी कर रहें हैं। ईश्वर ने उन्हें इस योग्य और सक्षम बनाया हैं कि जन-सेवा में किंचित अवदान कर पा रहें है।

उल्लेखनीय हैं कि उन्होंने 14वीं और 15वीं विधानसभा में भी वेतन भत्ते प्राप्त नहीं किए। 16वीं विधानसभा में भी वेतन भत्ते एवं पेंशन नहीं लेने की घोषणा कर चुके हैं। इसी तारतम्य में उन्होंने मंत्री के रूप में निजी तौर पर मिलने वाले वेतन भत्तों की राशि का राजकोष से ही आहरण नहीं किए जाने की घोषणा की हैं, ताकि उस राशि का सदुपयोग प्रदेश के विकास एवं जनहित के कार्यों में हों सके।