Air Cargo Hub: MP में दिल्ली की तरह बनेगा एयर कार्गो हब, CM डॉ यादव एयर कार्गो फोरम इंडिया के वार्षिक कॉन्क्लेव 2024 में हुए शामिल
दिल्ली। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश की भौगोलिक स्थिति और विकसित अधोसंरचना को देखते हुए मध्य प्रदेश में दिल्ली की तरह एयर कार्गो हब बनने की पूरी संभावना है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश भारत के दिल के रूप में मध्य में स्थित है। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में रेलवे, मेट्रो और एक्सप्रेसवे का घना जाल बिछाया जा चुका है। अब प्रदेश में हवाई यातायात और कार्गो की सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। प्रदेश में सातों एयरपोर्ट में कार्गो की संभावना है। यह बात मुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिल्ली में आयोजित एयर कार्गो फोरम इंडिया के वार्षिक कॉन्क्लेव 2024 को संबोधित करते हुए कही।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है जहां अंतरराज्यीय वायु सेवा प्रारंभ की गई है। प्रदेश में पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है, जिसमें सक्षम व्यक्तियों के अलावा आयुष्मान कार्ड धारकों को भी इस सेवा का लाभ मिल रहा है। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेलीसर्विस भी शुरू करवाई गई है। इस दृष्टि से वायु परिवहन के साथ साथ एयर कार्गो के लिए भी प्रदेश में समुचित अधोसंरचना विकसित है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रदेश के संसाधनों के दोहन के लिए, व्यापार को बढ़ावा देने के लिए और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए प्रदेश में कार्गो हब का निर्माण सहायक होगा। भविष्य में मध्य प्रदेश को व्यापार का केंद्र बनाने के लिए फ्यूचर रेडी मध्यप्रदेश नाम से डेस्क भी तैयार किया गया है। प्रदेश की आर्थिक विकास गति 20% से अधिक है और कृषि विकास की दर 25% है। गत दिवस प्रस्तुत किए गए प्रदेश के बजट में पिछले बजट के मुकाबले 16% अधिक आवंटन किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश में एयर कार्गो के माध्यम से 6 अरब डॉलर मूल्य के उत्पादों का परिवहन होता है। उन्होंने बताया कि इस दृष्टि से एयर कार्गो उद्योग के लिए मध्य प्रदेश में अपार संभावनाएं है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने एयर कार्गो उद्योग को प्रदेश के विकास में सहभागी बनने और प्रदेश में निवेश करने का निमंत्रण दिया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्यमंत्री डॉ यादव ने एयर कार्गो फोरम इंडिया द्वारा प्रकाशित ‘स्किलिंग मैन्युअल’ नाम की पुस्तक का विमोचन किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एयर कार्गो फोरम इंडिया टास्क पिलर्स: स्किल डेवलपमेंट, नॉलेज एंड रिसर्च, डिजिटल ऑटोमेशन, गो ग्रीन, डोमेस्टिक एयर कार्गो, प्रोसेस सिंपलिफिकेशन, ब्रांडिंग, पॉलिसी एडवोकेसी और इवेंट मैनेजमेंट के लीडर्स को भी सम्मानित किया।
…