Big Action: 5 करोड़ मूल्य की शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त,अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन की प्रभावी कार्रवाई

2372

Big Action: 5 करोड़ मूल्य की शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त,अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन की प्रभावी कार्रवाई

 

उज्जैन: जिले में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की सतत जारी है। इसी क्रम में बुधवार को तहसील तराना के ग्राम टिटोडी में तहसीलदार तराना रामलाल मुनिया के नेतृत्व में राजस्व , पुलिस एवं ग्रामीण विकास विभाग के अमले की संयुक्त टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।

IMG 20240704 WA0106

एसडीएम तराना श्री राजेश बोरासी ने बताया कि प्रशासन द्वारा 5.38 हेक्टयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया हैं, जिसका बाजार मूल्य लगभग 5 करोड़ हैं। भूमि पर ग्राम टिटोडी के ईस्माईल पिता पीर खां, नौशाद पिता ईस्माइल खां एवं अकरम पिता ईस्माइल खां के द्वारा अतिक्रमण किया गया था। उक्त भूमि पर से अतिक्रमण हटवाकर शासन भूमि होने के बोर्ड लगाये गयें। उन्होंने बताया भूमि पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा, पौधरोपण के लिए गड्डे भी खुदवाये गए हैं।

 

000