PS करेंगे जांच, भोपाल-जबलपुर में बस चलाने विशेष अनुदान क्यों दिया?

231

PS करेंगे जांच, भोपाल-जबलपुर में बस चलाने विशेष अनुदान क्यों दिया?

 

भोपाल: कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने भोपाल और जबलपुर में चल रही BCLL की बसों को लेकर सवाल किया। उन्होंने कहा कि भोपाल में 450 में से सिर्फ 150 बसे चल रही है, जबलपुर में 200 में से 50 बसे ही चल रही है। केंद्र की अमृत दो योजना के तहत केंद्र और प्रदेश सरकार को इस योजना पर बराबर खर्च करना था। फिर पूरी संख्या में बसे क्यों नहीं चलाई जा रही।

इस पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इनती बसे चलाए जाने की जरुरत नहीं थी, इसलिए कम चलाई गई। इस पर जयवर्धन ने कहा कि नवंबर 2022 में अतिरिक्त राशि दिए जाने को लेकर स्टेट लेवल ट्रैक्निकल कमेटी की बैठक हुई। जिसमें भोपाल को पांच करोड और जबलपुर को दो करोड़ रुपए दिए जाने की स्वीकृति हुई। इस पर जांच करवाई जाए। जिस पर मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि विशेष अनुदान क्यों दिया इसकी जांच हम प्रमुख सचिव से करवाएंगे और यह देखेंगे कि भोपाल को पांच करोड़ और जबलपुर को जो दो करोड़ रुपए दिए हैं जो उसकी पात्रता उन्हें है भी या नहीं। जो भी जांच में आएगा उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

*पूरे प्रदेश की समस्या है अवैध कॉलोनी* 

भाजपा विधायक हरदीप सिंह डंग के सवाल पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सदन में कहा कि अवैध कॉलोनी की समस्या पूरे प्रदेश की है। इसके पीछे एक नेक्सेस काम कर रहा है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए है कि ऐसी कॉलोनियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। विभाग कार्यवाही करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध कॉलोनियों को वैध करने में कई बार जनप्रतिनिधि भी जिम्मेदार रहते है। हम वोट मांगने जाते हैं जो लोग अपनी समस्या बताते हैं, जनता बोलती है तो करना पड़ता है। इस पर डंग ने कहा कि कई सालों से उनके विधानसभा क्षेत्र में अवैध से वैध करने का काम नहीं हुआ। जिस पर मंत्री ने कहा कि जल्द ही सभी कलेक्टरों को सीमांकन करने के लिए लिखा जाएगा।