1 Crore Cheated from Australian : एप बनाने के नाम पर युवक ने आस्ट्रेलियाई से 1 करोड़ ठगे!
Indore : राज्य साइबर सेल ने एक युवक मयंक सलूजा को पकड़ा है, जिसने आस्ट्रेलियन नागरिक से एप बनाने के नाम पर एक लाख 77 हजार डालर (भारतीय मुद्रा एक करोड़) रुपए ठग लिए। फरियादी का फ्रीलांसर वेबसाइट के जरिए ठग से सम्पर्क हुआ था।
साइबर सेल के अधिकारियों ने आरोपी द्वारा फरियादी के लिए जो वेबसाइट बनाई जा रही थी, उसे आरोपी ने साक्ष्य नष्ट होने से बचाने के लिए वेबसाइट की होस्टिंग को कोर्ट की अनुमति से कब्जे में ले लिया। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि 9 जून 2023 को एक शिकायत दर्ज की गई थी। इसमें आस्ट्रेलिया निवासी फरियादी के साथ एप्पल कंपनी के नाम से जुड़कर उसके लिए प्रोजेक्ट बनाने के नाम पर ठगी की गई थी। ठगी के संबंध में स्थानीय आवेदक के रिश्तेदार जो कि ऑस्ट्रेलिया में काम करते हं, उनका मूल फरियादी से परिचित होना बताया। इसके माध्यम से आरोपी के इंदौर में होने से यहां शिकायत की गई।
संचालन में बताई समस्या
आरोपी ने मूल फरियादी के लिए बनाई वेब एप्लीकेशन को एप्पल के वेब ब्राउजर पर चलाने में आ रही समस्या बताई। मूल फरियादी को एप्लीकेशन और कंपनी के साथ पार्टनरशिप की आवश्यकता बताई । इन कार्यों के लिए टुकड़ों-टुकड़ों में राशि ली गई। बाद में एनजीओ के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता बताकर भी राशि ली, किंतु कभी भी फरियादी को एनजीओ या पैन कार्ड के दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए। जांच के बाद सेल ने आरोपी मंयक सलूजा निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी को पकड़ा।