इन्दौर: कोरोना इंदौर में लगातार पैर पसारता जा रहा है। इंदौर में पिछले 24 घंटों में 55 नए मामले आने से खतरे की घंटी बजी है। इसके पहले के चार दिन का रिकॉर्ड देखें तो हम पाएंगे कि
26 को 14,
27 को 27,
28 को 32,
और अब
29 को 55 नए मामले आए हैं यानी 4 दिन में कोरोना इंदौर में 4 गुना बढ़ गया है। इंदौर में एक्टिव मरीज भी दो सौ पार हो गए हैं।
लोगों से अपील है कि सतर्क रहें, सुरक्षित रहे, भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें।
पिछली दोनों लहर में इंदौर में कई लोगों ने अपनी जान गवाई है। इसलिए अब अतिरिक्त सुरक्षा और सावधानी बरतने का वक्त आ गया है। इंदौर में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन और प्रशासन को भी इंदौर में कुछ विशेष करना होगा और उसमें संकोच नहीं करना चाहिए।