Body Donation : अनिल जैन जाते-जाते भी कर गए अपने शरीर को दान, निकली अंतिम देहदान यात्रा!

1154

Body Donation : अनिल जैन जाते-जाते भी कर गए अपने शरीर को दान, निकली अंतिम देहदान यात्रा!

 

Ratlam : परमार्थ, परोपकार और समाजसेवा जिन्होंने अपने जीवन भर की और जब भगवान के घर का बुलावा आया तो जाते-जाते भी परोपकार करना नहीं भूले और अपनी देह को समर्पित कर गए शहर के मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों के अनुभव के लिए।

 

हां हम बात कर रहें हैं शहर की गुलमोहर कॉलोनी निवासी अनिल जैन (लोढ़ा) कि जिनका 84 वर्ष की उम्र में गुरुवार, शुक्रवार की दरमियानी रात को उनका देहान्त हो जाने पर परिजनों ने रात्रि 2-30 बजे समाजसेवी गोविन्द काकानी को सूचित किया और बताया की अनिल लोढ़ा ने देहदान करने हेतु संकल्प पत्र भरा था। इस पर गोविन्द काकानी ने

तत्काल मानव सेवा समिति से शवपेटी लोढ़ा के निवास पर पंहुचाई और शव को सुरक्षित किया। शुक्रवार दोपहर 12 बजे अनिल लोढ़ा की देहदान यात्रा गुलमोहर कॉलोनी से प्रारम्भ हुई जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन, डॉक्टर, वार्ड के रहवासी और जनप्रतिनिधी मौजूद रहें, जिसके मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मेडिकल कॉलेज को सौंपा जहां पर पहले जैन के नेत्रदान सम्पन्न हुएं जहां नेत्र विभाग प्रभारी डॉक्टर रिशेद्र सिसोदिया, टेक्नीशियन विनोद कुशवाहा एवं हैप्पी पीटर मौजूद रहें।

बता दें कि समाजसेवी तथा काकानी वेलफेयर फाउण्डेशन के सचिव गोविन्द काकानी और समाजसेवी सुशील छाजेड़ द्वारा अनिल जैन का देहदान करने का संकल्प पत्र उनके निवास पर पहुंचकर भरवाया था।

 

अनिल जैन स्वर्गीय चांदमल के सुपुत्र, स्वर्गीय लालचंद के छोटे भाई, स्वर्गीय प्रकाश जैन के बड़े भाई, तृप्ति, प्रीति, पंकज के पिता एवं मुकेश, संजय, शैलेश के काका, मयंक, रोहन, हिमांशु, मान, देवांशु, आर्या, माही के दादा, रुहान, ध्रुवित के परदादा थे।

 

देहदान यात्रा गुलमोहर कॉलोनी से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मेडिकल कॉलेज पहुंची जहां कॉलेज डीन डॉ अनीता मुथा द्वारा देहदान करने का प्रमाण पत्र परिजनों को सौंपा जहां डॉ अमित शाह, डॉ मनन व्यास, डॉ रोहन चौपड़ा, सीए प्रखर डफरिया, आशीष चौपड़ा, आशीष गांधी, संजय गोधा, विकास झालानी, आशीष जैन, अचिंत पोरवाल, सिद्धार्थ डफरिया मौजूद रहें।

 

मेडिकल कॉलेज में मेडिकल कॉलेज डीन श्रीमती अनीता मुथा, एनाटॉमी विभाग प्रभारी राजेन्द्र सिंगरौले, डॉ विजय चौहान, डॉ अनिल पटेल, पुनित शर्मा, डॉ प्रवीण तथा

नेत्रम संस्था के सक्रिय सदस्य हेमन्त मूणत, नवनीत मेहता, ओमप्रकाश अग्रवाल, भगवान ढलवानी, मीनू माथुर, शलभ अग्रवाल एवं गोपाल पतरावाला मौजूद रहें।