BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से दिल्ली में डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने की भेंट,कहा- इस्तीफा स्वीकार करना या ना करना आलाकमान तय करेगा

398

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से दिल्ली में डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने की भेंट,कहा- इस्तीफा स्वीकार करना या ना करना आलाकमान तय करेगा

 

गोपेन्द्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट 

राजस्थान की भजन लाल शर्मा मंत्रिपरिषद के वरिष्ठ मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने आज शुक्रवार को नई दिल्ली में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की है. डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने गुरुवार को जयपुर में मंत्रिपरिषद से अपने इस्तीफे की जानकारी को सार्वजनिक किया था। इसके बाद वे शुक्रवार को नई दिल्ली दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की।

मुलाकात के बाद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पास भी उनके इस्तीफे की कॉपी है. मीणा ने कहा कि मैंने लोकसभा चुनाव दौरान कहा था कि यदि मेरे जिम्मे पूर्वी राजस्थान की सात सीटों के से एक भी सीट हारूंगा तो अपना इस्तीफा दे दूंगा। जनता को दिए वचन और हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैने इस्तीफे की घोषणा की है. मेरी पार्टी संगठन और मुख्यमंत्री जी से कोई नाराजगी नहीं है । सभी का मेरे प्रति भी स्नेह और सहयोग है । उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुझे 10 दिन बाद फिर से दिल्ली बुलाया है.

डॉ मीणा ने कहा कि मैने जनता से किए वायदे को पूरा कर अपनी जिम्मेदारी को पूरा किया है।साथ ही अपना वचन भी निभाया है ।अब इस्तीफा स्वीकार करना या ना करना आलाकमान ही तय करेगा. उल्लेखनीय है कि डॉ मीणा ने गुरुवार को अपने इस्तीफे की पुष्टि की थी। इसके बाद उन्होंने कहा था कि मुझे किसी बड़े पद की चाहत नहीं है. नैतिकता के नाते मैंने इस्तीफा दिया है. डॉ मीणा ने बताया कि मैने 20 दिन पहले ही सीएम को अपना इस्तीफा दे दिया था.

डॉ मीणा की सप्ताह भर के भीतर यह दूसरी दिल्ली यात्रा है. हाल ही दिल्ली में मीणा ने संगठन पदाधिकारियों से बातचीत की थी और आज शुक्रवार को एक बार फिर वो दिल्ली दौरे पर पहुंचे है. डॉ. मीणा भजनलाल सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग और श्रम नियोजन जैसे बड़े विभाग संभाल रहे थे लेकिन पिछले दिनों से उन्होंने सचिवालय में अपने कार्यालय जाना एवं संगठन और मंत्रिपरिषद की बैठकों में भाग लेना तथा सभी सरकारी सुविधाओं को त्याग रखा हैं।

मुख्यमन्त्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान विधानसभा में डॉ. किरोड़ीलाल मीणा से संबद्ध विभागों कृषि और ग्रामीण मंत्रालय एवं अन्य मंत्रालयों से जुड़े सवालों का जवाब देने और अन्य संसदीय कार्यों के लिए अपने दो मंत्रियों ओटाराम देवासी और के के विश्नोई को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपीं हैं।