IAS Alka Upadhyay: केंद्र सरकार में सेक्रेटरी अलका उपाध्याय अवकाश पर, जानिए किन्हें मिला उनके विभाग का अतिरिक्त चार्ज 

2077

IAS Alka Upadhyay: केंद्र सरकार में सेक्रेटरी अलका उपाध्याय अवकाश पर, जानिए किन्हें मिला उनके विभाग का अतिरिक्त चार्ज 

 

भोपाल:भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1990 बैच की मध्य प्रदेश कैडर की IAS अधिकारी अलका उपाध्याय सोमवार से अवकाश पर जा रही है।

कंज्यूमर अफेयर्स विभाग की सेक्रेटरी 1992 बैच की IAS अधिकारी निधि खरे के पास अलका उपाध्याय की अवकाश अवधि में एनिमल हसबेंडरी और डेरिंग विभाग के सेक्रेटरी का प्रभार अतिरिक्त रूप से रहेगा।

 

इस संबंध में डीओपीटी ने आदेश जारी किए हैं।

Screenshot 20240705 220611 591