भगवान जगन्नाथ रथयात्रा आज निकलेगी, बड़ी संख्या में होंगे श्रद्धालु शामिल, खींचेंगे रथ!
Ratlam : शहर के थावरिया बाजार स्थित अतिप्राचीन मंदिर से आज दोपहर 2-30 बजे रथयात्रा निकलेगी। भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा रथ में सवार होकर शहर में भ्रमण पर निकलेंगे। रथयात्रा में श्रद्धालु रथ को खिंचते हुए भगवान जगन्नाथ का जयकारा लगाते हुए चलेंगे।
भगवान जगन्नाथ रथयात्रा समिति द्वारा 7 जुलाई को शहर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा समिति की 29वीं रथयात्रा हैं जो थावरिया बाजार मंदिर से प्रारंभ होकर सूरजपौर, महलवाडा़, डालूमोदी बाजार, नाहरपुरा, रानीजी का मंदिर, गणेश देवरी, बजाज खाना, चांदनी चौक, चौमुखीपुल,घासबाजार, सेठजी का बाजार से होकर पुनः थावरिया बाजार स्थित मंदिर पहुंचेगी। जहां भगवान जगन्नाथ की आरती कर 5 क्विंटल केसरिया भात का भोग लगाकर प्रसादी वितरित की जाएगी।
जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव समिति के संरक्षक मुन्नालाल शर्मा, अध्यक्ष मंगल लोढ़ा, तथा सचिव गोपाल शर्मा ने बताया कि महा आरती के बाद 5 क्विंटल केसरिया भात की प्रसाद बांटी जाएगी।