Blood Donation : युवाओं ने रक्तदान कर दोस्त के जन्मदिन को बनाया यादगार!

591

Blood Donation : युवाओं ने रक्तदान कर दोस्त के जन्मदिन को बनाया यादगार!

 

Ratlam : श्री लव सेना के युवाओं ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर रक्तदान किया।अवसर था जिले के ग्राम बासिंद्रा की श्री लव सेना के कार्यकर्ता दीपक लबाना के जन्मदिन का जिसे यादगार बनाते हुए युवाओं ने बारिश के चलते रतलाम के मेडिकल कालेज पहुंचकर 10 युनिट रक्तदान किया और दीपक लबाना को श्रीमद्भागवत गीता भेंट की।

मौके पर प्रहलाद लबाना, राजेश लबाना, अर्जुन लबाना, दिलीप लबाना, रवि लबाना, विनोद लबाना, राहुल लबाना, विक्रम लबाना, भगवती, निलेश, पंकज, दशरथ तथा सुनील ने रक्तदान कर मानव सेवा का परिचय दिया। ब्लड बैंक के डॉ. रितेश गुर्जर, रक्त मित्र दिलीप भंसाली विशेष रूप से उपस्थित थे।