Ticketless Passengers : वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पश्चिम रेलवे ने बिना टिकट यात्रियों से 7.49 करोड़ कमाए!

वसूली गई ये राशि पिछले साल के मुकाबले 17% ज्यादा!

191

Ticketless Passengers : वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पश्चिम रेलवे ने बिना टिकट यात्रियों से 7.49 करोड़ कमाए!

 

Indore : रतलाम मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में गहन टिकट जांच अभियान से जुर्माने के रूप में 7.49 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्‍व मिला। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर सभी टिकटधारी यात्रियों को आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए मेल और एक्सप्रेस के साथ पैसेंजर ट्रेनों और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों में बिना टिकट, अनियमित यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार गहन टिकट जांच अभियान चलाया जा रहे हैं।

रतलाम मंडल के मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ वाणिज्‍य अधिकारियों के निर्देशन में टिकट जांच टीम द्वारा अप्रैल से जून, 2024 तक कई टिकट जांच अभियान चलाए गए, जिसमें 7.49 करोड़ रुपए के राजस्‍व की प्राप्ति हुई। वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल से जून तक टिकट चेकिंग से प्राप्‍त राजस्‍व वर्ष 2023-24 के समान अवधि में प्राप्‍त राजस्‍व 6.14 करोड़ से लगभग 17% अधिक है। जून, 2024 में टिकट चेकिंग से 1.93 करोड़ का राजस्‍व प्राप्‍त हुआ।

वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल से जून तक टिकट चेकिंग के दौरान 1.07 लाख से अधिक प्रकरण बने जो पिछले वर्ष के समान अवधि में बने प्रकरणों से लगभग 13.21% अधिक है।पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल आम जनता से हमेशा उचित और वैध टिकट के साथ यात्रा करने की अपील करता है ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।