Gujarat Building Collapsed: सूरत में ताश के पत्तों की तरह गिरी 6 मंजिला इमारत,7 व्यक्तियों की मौत! 5 मजदूर MP के
Gujarat Building Collapsed: सूरत के सचिन पाली गांव में ये हादसा हुआ है. .सूरत में ताश के पत्तों की तरह 6 मंजिला इमारत गिर गई . इस दर्दनाक दुर्घटना में 7 व्यक्तियों की मौत हो गई जिनमें 5 मजदूर MP के हैं . इस में ईमारत हादसे में सीधी जिले के 5 मजदूरों की मौत हो गई।बताया गया है कि सीधी जिले के परासी गांव के दो सगे भाई व उनके रिश्तेदारों की मौत हो गई।खबर मिलते ही परासी एवं दियाडोल गाँव में मातम छा गया।सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने सूरत के स्थानीय सांसद से की बात की है।मृतकों के शव सीधी पहुँचाने के लिए शव वाहन की व्यवस्था मुहैया करने का आग्रह किया।
गुजरात के सूरत में बड़ा हादसा हुआ है. यहां 5 मंजिला बिल्डिंग गिर गई है. जानकारी के मुताबिक ये हादसा सूरत के सचिन पाली गांव में हुआ है. इसमें में 7 व्यक्तियों की मौत हो गई है. मलबे से लाश को बाहर निकाला गया है. घटना में 15 लोगों के घायल होने की खबर है. एक महिला का रेस्क्यू किया गया है. घटनास्थल पर फायर और पुलिस की टीमें मौजूद है. पुलिस के मुताबिक 5 से 6 लोगों की फंसे होने की संभावना है.
घटना की जानकारी के मिलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल जारी है. गिरी हुई इमारत का मलबा हटाने का काम किया जा रहा है. फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिशें की जा रही हैं.सूरत के मुख्य अग्निशमन अधिकारी बसंत पारीक का कहना है, ‘रातभर तलाशी अभियान जारी रहा। सात शव बरामद किए गए हैं।’
इमारत में रह रहे थे लोग
इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि इमारत ढहने कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। जो इमारत अचानक ढह गई उसमें कुछ लोग किरायेदार के रूप में रह रहे थे। मलबे में दबे लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।