रुक जाना नहीं तुम कहीं हार के…
भाजपा के गठन के छह साल पहले 1974 में रिलीज हुई ‘इम्तिहान’ फिल्म का मजरूह सुलतानपुरी का लिखा गीत है-‘रुक जाना नहीं तू कहीं हार के काँटों पे चलके मिलेंगे साए बहार के …ओ रही ओ राही…’। गीत के यह बोल भाजपा कार्यकर्ताओं पर अक्षरशः लागू होते हैं। भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के गठन के बाद से अब तक ‘चरैवेति चरैवेति’ का पाठ पढ़ता और रटता लगातार चला जा रहा है और चला जा रहा है। मध्यप्रदेश में उसका प्रमाण भी सामने है। लोकसभा चुनाव में प्रदेश में सभी 29 लोकसभा सीटें और 80 फीसदी बूथों पर जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। भाजपा की विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति में ऐसे देवतुल्य कार्यकर्ताओं को मोहन,विष्णु, भूपेंद्र, शिवराज, महेंद्र, सतीश, अजय, ज्योतिरादित्य, डॉ. वीरेंद्र कुमार, हितानंद सभी ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत का कोटि-कोटि आभार जताया है, तो प्रदेश के आदर्श संगठन की तारीफ करते हुए कार्यकर्ताओं से आगामी समय में बाकी रचे 20 फीसदी बूथ पर जीत दर्ज कर सौ फीसदी बूथ जीतने तक न रुकने की मार्मिक अपील भी की है। तो कांटों पर चलकर बहार मिलने तक चलते रहने का मंत्र कार्यकर्ताओं के कान में फूंक दिया है। अब कार्यकर्ताओं के हिस्से में आगामी चार साल तक एक बार फिर कठिन परिश्रम आ गया है। वैसे मध्यप्रदेश का भाजपा कार्यकर्ता इसका आदी है और निष्ठा व समर्पण सहित चाहे वह खुद खुश हो या दुखी, पर पार्टी के काम से कोई समझौता नहीं करता। सो अब आगामी चार साल में बाकी बचे 20 फीसदी बूथ की ही बारी है, जिसमें कार्यकर्ता अगले सप्ताह से फिर जुट जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने संगठन की आगामी कार्ययोजना की जानकारी देते हुए सारी तस्वीर साफ कर दी है कि फिर से कार्यकर्ता को काम पर लगना है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की विस्तारित कार्य समिति की बैठक के बाद जिला और मंडल स्तर की कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जानी हैं। 9 से 12 जुलाई तक प्रदेश के सभी जिलों की कार्यसमिति की बैठकें करनी हैं। जिन जिलों में 9 जुलाई को बैठक हो जाएगी, वहां 10 से 15 जुलाई के मध्य मंडल स्तर की कार्यसमिति की बैठकें आयोजित की जाएं। 13 से 20 जुलाई के मध्य शक्ति केंद्रों का सम्मेलन आयोजित किया जाए, जिनमें पोलिंग एजेंटों को सम्मानित किया जाए। हितानंद ने कहा कि 28 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम होना है, जिसे सभी बूथों पर सुना जाए और प्रदेश सरकार के सभी सांसद-विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र के किसी बूथ पर पहुंचकर कार्यक्रम सुनें और बूथ की बैठक में शामिल हों। हितानंद ने कहा कि डिजिटल भारत के तहत मध्यप्रदेश का भाजपा संगठन भी डिजिटल हो रहा है। आज सभी कार्यकर्ताओं का डिजिटली रजिस्ट्रेशन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सभी से पेड़ लगाने का आह्वान किया है। महिला मोर्चा सहित सभी मोर्चा-प्रकोष्ठ पौधे लगाने की कार्ययोजना बनाएं। पेड़ लगाने के साथ उसके संरक्षण और संवर्धन की दिशा में कार्य करें। अपने लगाए हुए पौधे का हर महीने जन्मदिन मनाएं और उसकी फोटो सोशल मीडिया में शेयर करें। 21 जुलाई को गुरूपूर्णिमा का कार्यक्रम भी पार्टी द्वारा बूथ स्तर तक मनाया जाएगा। इसके साथ ही 26 को करगिल विजय दिवस, 14 अगस्त को भारत विभाजन विभीषिका दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम भी पार्टी कार्यकर्ता मनाएं। बैठक में पहली बार 1099 मंडल अध्यक्षों सहित 2 हजार से अधिक पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। तो संदेश साफ है कि रुक जाना नहीं तुम कहीं हार के…।
बैठक के विशिष्ट अतिथि एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि हमने 2023 और 2024 के चुनावों में प्रचंड जीत हासिल की है, लेकिन हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के अनुरूप विकसित भारत और विकसित मध्यप्रदेश के संकल्प की पूर्ति तक रुकना नहीं हैं। डॉ. मोहन यादव ने कार्यकर्ताओं से अपेक्षा की है कि हमारी सरकार ने कई नई योजनाएं शुरू की हैं और पार्टी कार्यकर्ता इन योजनाओं के माध्यम से जनता की सेवा करने में सरकार की सहायता करें। हमारे कार्यकर्ता अपने आसपास निगाह रखें कि व्यवस्था ठीक से काम कर रही है या नहीं। कहीं कोई लापरवाही तो नहीं हो रही? अगर हम सजग रहेंगे, तो ऐसी लापरवाही को रोक सकेंगे। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि विधानसभा के चुनाव के पूर्व ग्वालियर में हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हमारे नेता अमित शाह ने संकल्प दिलाया था कि मध्यप्रदेश में सिर्फ सरकार नहीं बनेगी, बल्कि प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएंगे। कार्यकर्ताओं की मेहनत से इस संकल्प की पूर्ति हुई। 2023 के चुनाव में हमने 49 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया और 163 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया। हमने नारा दिया था-’मोदी के मन में एमपी और एमपी के मन में मोदी’, जिसे प्रदेश की जनता ने लोकसभा चुनाव में भरपूर आशीर्वाद देकर साकार कर दिया। हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ा और प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतकर रिकॉर्ड बनाया। जीत का श्रेय इन्ही कार्यकर्ताओं को जाता है। बूथ के कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर ही हम 59.27 प्रतिशत वोट हासिल करने में सफल रहे और 80.56 प्रतिशत बूथों पर हमने जीत हासिल की। अन्य वर्गों के साथ अजा और अजजा वर्ग में भी भाजपा का मत प्रतिशत बढ़ा है। तो फिर उन्होंने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी ति आने वाले समय में हमें उन क्षेत्रों में अपना वोट शेयर बढ़ाने के प्रयास करना है, जहां अभी हमें कम वोट मिले हैं। क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने कहा कि हर चुनाव में हमें सामाजिक समरसता, सामाजिक समीकरण, संतुलन खड़ा करना पड़ता है। हमें हर चुनाव में इस संबंध में उतनी ही मेहनत करनी पड़ती है। आप सभी कार्यकर्ता अभी से इन सभी विषयों को लेकर अपने-अपने क्षेत्र में ऐसा कार्य करें कि चुनाव के समय हमें इन कार्यों को लेकर अधिक मेहनत न करनी पड़े। तो भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता हनुमानजी की भूमिका में आएं और सभी कार्यों को सफल बनाएं।
तो भाजपा की इस विस्तारित कार्यसमिति का एक ही उद्देश्य है कि अभी तक विधानसभा और लोकसभा में जो विजय मिली, इसके लिए कार्यकर्ताओं का आभार और आगे फिर जीत के और नए-नए रिकॉर्ड बनाने का भार भाजपा के कर्मठ और समर्पित कार्यकर्ता तुम्हारे ही कंधों पर है। इसलिए तुम्हारे हिस्से में बस चलते ही रहना है, रुकना न तुम्हारे हिस्से में था, न है और न ही कभी रहेगा
…।