Bhopal : द्वापर युग के श्रीकृष्ण के कई पटरानियां थीं। लेकिन, टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले नितीश भारद्वाज भी उनसे पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी एक पत्नी के होते हुए दूसरी शादी की और अब उसी पत्नी की जानकारी RTI (सूचना के अधिकार) के तहत मांगी है।
नीतीश की पत्नी स्मिता भारद्वाज MP कैडर की 1992 बैच की IAS अधिकारी हैं। वे फ़िलहाल मध्यप्रदेश में कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की प्रमुख सचिव हैं।
नीतीश जब मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष थे, उस समय स्मिता निगम की मैनेजिंग डायरेक्टर थीं। यहीं से दोनों का अफेयर शुरू हुआ और इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। कुछ समय बाद स्मिता प्रतिनियुक्ति पर महाराष्ट्र चली गई। वहां भी वे विवादों में रही।
महाराष्ट्र सरकार ने उनकी प्रतिनियुक्ति निरस्त कर दी थी। नीतीश भारद्वाज ने दो शादियां की है। उनकी पहली पत्नी मोनिशा पाटिल हैं।
नीतीश भारद्वाज ने पत्नी के वेतन, चयन प्रक्रिया, समेत कई जानकारियां जानना चाही है। पहले उन्होंने केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी (DOPT) के यहां आवेदन दिया था। वहां से आवेदन MP के सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा गया! लेकिन, विभाग की तरफ से जानकारी न मिलने पर, नीतीश ने RTI के जरिए अपील की है। नीतीश के आवेदन पर जनवरी में सुनवाई होगी।
नीतीश भारद्वाज ने पिछले साल 20 जनवरी को केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी के यहां आवेदन करके स्मिता भारद्वाज की ‘सेवा’ संबंधी कई जानकारियां मांगी थी। उन्होंने अपने आवेदन में जानना चाहा था कि स्मिता का चयन किस कैटेगरी में हुआ। उनका मासिक वेतन, सातवें वेतनमान के अनुसार कितना वेतन बढ़ा, यदि VRS लेती हैं, तो उन्हें कितनी ग्रॉस पेंशन मिलेगी।
क्या स्मिता ने केंद्र सरकार या विदेश में प्रतिनियुक्ति के लिए कोई आवेदन दिया है। उनकी मौजूदा रैंक, 1992 बैच के IAS अफसरों की प्रमोशन सूची में स्मिता के प्रमोशन संबंधी सूची, जिसमें उनकी रैंक जॉइंट सेक्रेटरी अथवा इससे उच्च हो उसकी कॉपी जैसी जानकारियां मांगी गई है।