Coal Scam: 2 IAS अधिकारियों और 1 SAS अधिकारी के खिलाफ एक और FIR!

504
Bribery

Coal Scam: 2 IAS अधिकारियों और 1 SAS अधिकारी के खिलाफ एक और FIR!

विनोद काशिव की रिपोर्ट

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला घोटाले में जेल में बंद निलंबित 2 IAS अधिकारियों और 1 SAS अधिकारी के खिलाफ एक और FIR दर्ज की गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार सस्पेंडेड IAS अधिकारी समीर विश्नोई और रानू साहू और SAS अधिकारी सौम्या चौरसिया के खिलाफ EOW और ACB ने एक नया मामला दर्ज किया है.तीनों अधिकारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में अलग-अलग FIR दर्ज की गई है.

बता दे कि IAS अधिकारी रानू साहू, सीईओ नगर पालिक निगम बिलासपुर, कलेक्टर, बालोद, कलेक्टर कोरबा एवं कलेक्टर रायगढ़ के अलावा संचालक कृषि विभाग के पद पर पदस्थ रहीं है.

बताया गया है कि यह FIR ऐसे समय में सार्वजनिक हुई है, जब सोमवार को ही IAS रानू साहू को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी है.