Meritorious Students Honored : श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास ने किया 60 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित!

वरिष्ठ समाजसेवी मोहनलाल मींडिया द्वारा उच्च अंक प्राप्त, 7 विद्यार्थियों को 5-5 सौ रुपए नकद राशि प्रदान कर किया सम्मानित!

1387

Meritorious Students Honored : श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास ने किया 60 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित!

Ratlam : श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास, श्री मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार द्वारा रविवार को समाज के उच्च अंक प्राप्त मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए जरुरतमंद विधार्थियों को लांग रजिस्टर भी वितरित किए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी शिक्षाविद् एवं मीसाबंधु महेन्द्र नाहर, विशेष अतिथि सुभाष कुमावत प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय थे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज अध्यक्ष भुपेन्द्र सोनी ने की।

अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि महेन्द्र नाहर ने कहा कि शिक्षा जगत में स्वर्णकार समाज द्वारा विगत 8 वर्ष से निरंतर प्रतिभाओं को सम्मानित करने और 23 वर्ष से निरंतर पाठ्यसामग्री वितरित करने का कार्य किया जा रहा हैं जो वास्तव में सराहनीय और प्रसंशनिय कार्य हैं। यहां उपस्थित अधिकांश विद्यार्थियों और उनके परिजनों को मैं अच्छी तरह से जानता हूं और उनके बच्चे मेरे विद्यालय में अध्ययनरत हैं।

विशिष्ट अतिथि सुभाष कुमावत ने कहा कि विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ संस्कारों का होना बहुत मायने रखता हैं महज शिक्षा ग्रहण करने से जीवन के मुकाम को हासिल नहीं किया जा सकता हैं। उसमें संस्कारों की भूमिका महत्वपूर्ण होती हैं। अतः यहां उपस्थित विद्यार्थियों और विशेषकर उनके माता-पिता के लिए मैं कहता हूं कि वह अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उच्च संस्कारों के बारे में भी समझाइश दें इसके लिए उन्होंने कई उदाहरण भी दिए।

प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के वह विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा 5वीं से उच्च कक्षा तक 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हों उनको प्रमाण पत्र तथा मुमेण्टों प्रदान करते हुए सम्मानित किया।

IMG 20240709 WA0020

वरिष्ठ समाजसेवी तथा न्यास के संस्थापक मोहनलाल मिंडिया द्वारा 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 7 विद्यार्थियों को 5-5 सौ रुपए नकद राशि प्रदान करते हुए सम्मानित किया। इसके साथ ही 6 विद्यार्थियों को न्यास के संस्थापक अध्यक्ष नवनीत जलोतिया ने 200-200 रुपए नकद राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के नवनिर्वाचित युवा मंच अध्यक्ष महिला मंडल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा देवी मींडिया को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में समाज के पूर्व अध्यक्ष भगवती लाल जलोतिया, श्यामलाल कडेल, मोहनलाल मिंडिया, जगदीश देवाल, राजकुमार सोनी, रमेश सोनी, संजय सोलीवाल, गजाधर जांगलवा, संदीप कंडेल, संजय अग्रोया, जगदीश भामा, सुरज खेजडवाल, गोपाल धुपड़, सुरज खेजडवाल, शैलेंद्र जलोतिया, जगदीश देवाल, मोतीलाल मिंडिया, राजेश भामा, मुकेश अग्रोया, दिलीप (वर्मा) मिंडिया, गोपाल धुपड, श्यामलाल सदेवडा, तेजकरण सोलीवाल, पवन ढल्लीवाल, गोपाल खेजडवाल, राजेश देवाल, हेमन्त सारडीवाल, निलेश डसानिया, श्रीमती कृष्णा देवी मिंडिया, चेतना बेलाल, पदमा धुपड, विजया सोलीवाल, बरखा मिंडिया रानी कडेल, पूजा कडेल, मोहिनी सोनी तथा बड़ी संख्या में युवा साथी, मातृशक्ति तथा विद्यार्थियों के परिजन भी मौजूद थे।

कार्यक्रम का संचालन अरविन्द सोनी तथा आभार रमेश सोनी ने माना।