Weather Update: MP में 18 से 21 जुलाई के बीच झमाझम बारिश!14 से 22 जुलाई तक मुंबई में भारी बारिश के आसार 

256

Weather Update: MP में 18 से 21 जुलाई के बीच झमाझम बारिश!14 से 22 जुलाई तक मुंबई में भारी बारिश के आसार 

 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

भारत में हवाओं का दौर अब एक तरफा हो गया है। अब हवाएं पूर्व से सीधे पश्चिम की ओर बह रही हैं। उधर दक्षिण पूर्व से भी हवाएं दक्षिण पश्चिम की तरफ सीधे बह रही हैं। इसलिए उत्तर भारत से बादलों की आवक कम हो गई है।

मध्य प्रदेश में मानसून छाया हुआ है, लेकिन आकस्मिक रूप से तेज बारिश के योग दोपहर बाद बनते बिगड़ते हैं। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 18 से 21 जुलाई के बीच मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना कई जगह पर व्यक्त की जा रही है।

बंगाल की खाड़ी का मानसून और उत्तर पूर्व दिशा से आ रहा मानसून मिलकर अगले सप्ताह महाराष्ट्र के मुंबई में भारी फजीहतें पैदा कर सकता है। यहां पर 14 जुलाई से 22 जुलाई तक कई बार भारी बारिश होने की संभावना अभी भी प्रबल नजर आ रही है।

दिल्ली सहित राजस्थान के दक्षिणी हिस्से में और गुजरात के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना है। वहीं पूर्वी राज्य और दक्षिणी राज्यों में भी कई स्थानों पर सामान्य से भारी बारिश हो सकती है।