पिता की हत्या का बदला लेने कोर्ट परिसर में चाकू लेकर घूमते 3 युवक पकड़ाए!

918

पिता की हत्या का बदला लेने कोर्ट परिसर में चाकू लेकर घूमते 3 युवक पकड़ाए!

Ratlam : शहर के स्टेशन रोड थाने पर उपनिरीक्षक इन्द्रपाल सिंह राठौड को मुखबिर से सूचना मिली थी कि न्यायालय परिसर के आसपास पुरानी हत्या की रंजिश के चलते नीलेश कसेरा नाम का व्यक्ति उसकी स्कुटी मे खटकेदार चाकु लेकर घुम रहा हैं, जिसे समय पर गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह अवश्य ही कोई घटना को अंजाम दे देगा।सूचना पर थाना प्रभारी स्टेशन रोड दिनेश कुमार भोजक ने एसपी को अवगत कराया।

थाना प्रभारी ने उपनिरीक्षक राठौड तथा महेन्द्र फतरोड़, मनीष यादव, मनोज पांडे, धीरेन्द्र गोखले को सूचना तस्दीक हेतु रवाना किया। टीम द्वारा मुखबिर के बताए हुलिए के व्यक्ति को रोककर नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम नीलेश 34 पिता स्वर्गीय ईश्वरलाल कसेरा निवासी डीडीनगर का होना बताया जिसकी स्कुटी MP 43 EE 1339 को उसके द्वारा खुलवाकर चैक करने पर उसके अंदर रखा 1 खटकेदार चाकु मिला पुलिस ने निलेश से चाकु रखने का लायसेंस के बारे में पुछा तो उसने नहीं होना बताया।

पुलिस द्वारा आरोपी से सख्ती से पुछताछ की गई तो उसने बताया कि आज कोर्ट में मेरे पिताजी की हत्या के मामले में पेशी थी। इसलिए अपने भाई हर्षित कसेरा एवं यश कसेरा के साथ वह खटकेदार चाकु लेकर घुम रहा था। वह उसके पिता की हत्या को लेकर आक्रोशित था।

आरोपीयों का अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से मौके पर निलेश कसेरा को गिरफ्तार किया तथा थाना स्टेशन रोड पर अपराध क्रमांक 917/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पकड़ाए आरोपी निलेश 34 पिता ईश्वरलाल कसेरा निवासी कसेरा बाजार, हर्षित 29 पिता ईश्वरलाल कसेरा निवासी कसेरा बाजार, यश 26 पिता ईश्वरलाल कसेरा निवासी कसेरा बाजार!

आरोपियों को पकड़ने में हिम्मत सिंह थाना सरवन, योगेन्द्र सिंह जादोन की विशेष भूमिका रहीं इसके साथ ही निरीक्षक दिनेश भोजक थाना प्रभारी स्टेशन रोड, उपनिरीक्षक इन्द्रपाल सिंह राठौड, शिव नाम देव महेन्द्र फतरोड़, मनीष यादव, मनोज पांडे, जितेंद्र जायसवाल, विजय डीएसबी, धीरेन्द्र गोखले की भूमिका रहीं।