IPS Officers Transfer: 15 IPS अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल 

196
VRS of 96 Batch IPS Officer Accepted

IPS Officers Transfer: 15 IPS अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल 

 

हैदराबाद: तेलंगाना सरकार ने आज 15 IPS अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया है। इस फेरबदल में कई पुलिस कमिश्नर,एसपी, आईजी, डीसीपी प्रभावित हुए हैं।

वनापार्थी SSP श्रीमती रक्षिता के मूर्ति को पुलिस हेडक्वार्टर हैदराबाद शहर का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है। इस संबंध में शासन द्वारा आदेश भी जारी हो चुका है। महेश मुरलीधर भागवत को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, रेलवे और सड़क सुरक्षा, तेलंगाना हैदराबाद को संजय कुमार जैन के स्थान पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एल एंड ओ, तेलंगाना हैदराबाद के पद पर तैनात किया गया है। श्रीमती स्वाति लाकड़ा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, संगठन और होमगार्ड्स, तेलंगाना हैदराबाद के पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक टीजीएसपी बटालियन हैदराबाद में कार्यरत थी।

IPS विजय कुमार को पुलिस महानिदेशक संचालक ग्रेहाउंड्स और ऑक्टोपस तेलंगाना हैदराबाद से स्थानांतरित करते हुए अतिरिक्त पुलिस निदेशक, कार्मिक, तेलंगाना हैदराबाद के पद पर तैनात किया गया है। IPS संजय कुमार जैन को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक टीजीएसपी बटालियन हैदराबाद के पद पर नियुक्त किया गया है। स्टीफन रविंद्र को पुलिस महानिदेशक ग्रेहाउन्ड्स हैदराबाद के पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने आईपीएस अधिकारी विजय कुमार की जगह ली है।

जी सुधीर बाबू, पुलिस महानिरीक्षक मल्टी जॉन 2 को पुलिस आयुक्त, राचाकोंडा के पद पर तैनात किया गया है। इस पद पर कार्यरत डॉक्टर तरुण जोशी को निदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, तेलंगाना के पद पर नियुक्त किया गया है। चंद्रशेखर रेड्डी, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक तेलंगाना को पुलिस महानिरीक्षक मल्टी जॉन-1 पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पोस्टिंग के प्रतीक्षा कर रहे के रमेश नायडू को पुलिस महानिदेशक, रेलवे एवं सड़क सुरक्षा के पद पर स्थानांतरित किया गया है।