Special Chief Secretary: देश में पहली बार IPS अफसर बने स्पेशल चीफ सेक्रेटरी

253
VRS of 96 Batch IPS Officer Accepted

Special Chief Secretary: देश में पहली बार IPS अफसर बने स्पेशल चीफ सेक्रेटरी

रुचि बागददेव की खास रिपोर्ट

हैदराबाद: हैदराबाद के प्रशासनिक इतिहास में एक नया अध्याय रच दिया जब वहां की सरकार ने देश में पहली बार किसी IPS अफसर को स्पेशल चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तेलंगाना सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा में 1990 बैच के अधिकारी राज्य के DGP रवि गुप्ता को मंत्रालय में स्पेशल चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया है। उनके स्थान पर प्रमुख सचिव डॉक्टर जितेंद्र को तेलंगाना का नया DGP नियुक्त किया गया है। जितेंद्र 1992 बैच के IPS अधिकारी हैं।

Special Chief Secretary: देश में पहली बार IPS अफसर बने स्पेशल चीफ सेक्रेटरी

बता दें कि तेलंगाना में रेवंत रेड्डी के मुख्यमंत्री बनने के पहले, जब वे कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे थे, तत्कालीन DGP 1990 बैच के IPS अधिकारी अंजनी कुमार को चुनाव आयोग ने तब हटा दिया था जब वे रेड्डी को गुलदस्ता भेंट करने गए थे।

चुनाव आयोग ने उसी वक्त रवि गुप्ता को राज्य का नया DGP नियुक्त किया था। अब रेड्डी सरकार ने उन्हें हटाकर डॉजितेंद्र को राज्य का नया DGP नियुक्त किया है और रवि गुप्ता की वरिष्ठता को देखते हुए उन्हें मंत्रालय में स्पेशल चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है जो देश के इतिहास में पहली बार हुआ है।

वैसे बता दें कि कुछ राज्यों में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव तो बनाया गया है लेकिन विशेष मुख्य सचिव बनाने की यह पहली घटना है।