Weather Update: कल से बनेगा MP में अच्छी बारिश का माहौल,राजस्थान में पश्चिमी चक्रवात का असर उत्तर भारत तक 

10060

Weather Update: कल से बनेगा MP में अच्छी बारिश का माहौल,राजस्थान में पश्चिमी चक्रवात का असर उत्तर भारत तक 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

उत्तर भारत में अभी पश्चिमी हवाओं का हस्तक्षेप जारी है। कल से राजस्थान में बना चक्रवात बादलों को उत्तर भारत की ओर ले गया है जहां से हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड तक इसका असर है। जबकि उत्तर भारत से आ रहे बादल उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वी राज्यों, बंगाल, झारखंड को और भारत के पूर्व से मानसून मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को प्रभावित कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह से जोर पकड़ा हुआ है, केवल पश्चिमी हिस्से में उसकी दस्तक कमजोर पड़ रही है लेकिन संभावना है कल से पश्चिमी एरिया भी तरबतर होने लगेगा। अगले सप्ताह प्रदेश में भारी बारिश की संभावना भी बन रही हैं।

मुंबई में अभी भी खतरा बना हुआ है यहां पर 16 जुलाई से लेकर 22 जुलाई के बीच कई बार भारी बारिश की संभावना प्रबल होती जा रही है।