भ्रष्टाचार (Corruption) के मामले में कलेक्टर पर नाराज हुए CM शिवराज
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कलेक्टर कमिश्नर कान्फ्रेंस के दौरान एक कलेक्टर पर बुरी तरह नाराज हो गए। दरअसल रायसेन जिले के गैरतगंज में कल एसडीएम स्तर का जवाबदार और वरिष्ठ अधिकारी रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था।
इस पर सीएम ने कहा- सब सुन लें, यदि आपके मातहत SDM रिश्वत ले रहा है तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।ध्यान रखें।
मुख्यमंत्री ने रायसेन कलेक्टर से नाराजगी जताते हुए कहा कि SDM रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। रायसेन में जो यह घटना हुई, इस तरह की घटनाएं भविष्य में नहीं होनी चाहिए।
सीएम ने कहा कि जो पैसे लेकर पकड़े गए हैं, उन्हें नौकरी से बर्खास्त करें।
एमपी में Corruption बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है।
सीएम श्री @ChouhanShivraj मंत्रालय में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री @VishvasSarang जी के साथ कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में वी.सी. के माध्यम से प्रदेश में #COVID19 की समीक्षा तथा 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण की रणनीति को लेकर बैठक कर रहे हैं। #MPFightsCorona pic.twitter.com/iiE6PtvXdg
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 30, 2021
उन्होंने कलेक्टरों से कहा कि विजिलेंस मजबूत रखें। अपने स्तर पर नज़र रखें, और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाई करें।