Goa DGP Removed: गोवा के DGP जसपाल सिंह को हटाया, आलोक कुमार बने नए DGP, दोनों 1996 बैच के IPS अफसर

552
Additional SP Transfer

Goa DGP Removed: गोवा के DGP जसपाल सिंह को हटाया, आलोक कुमार बने नए DGP, दोनों 1996 बैच के IPS अफसर

 

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 1996 बैच के IPS गोवा के पुलिस महानिदेशक (DGP) जसपाल सिंह को गोवा से दिल्ली स्थानांतरित कर दिया। उनकी जगह इसी बैच के आलोक कुमार को गोवा का नया DGP नियुक्त किया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पिछले महीने उत्तरी गोवा के असगाव में एक घर को गिराए जाने के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा आदेशित जांच के सिलसिले में सिंह का नाम सामने आने के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है।