23 आईएएस अधिकारियों का प्रवर श्रेणी वेतनमान स्वीकृत, बने अपर सचिव

1220
महिला IAS पर संगीन आरोप, जवान को बेरहमी से पीटा

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर प्रदेश के 23 आईएएस अधिकारियों का प्रवर श्रेणी वेतनमान स्वीकृत किया है। ये सारे अधिकारी उप सचिव से अपर सचिव वेतनमान में पदोन्नत हो गए हैं।

 


इन अधिकारियों में प्रियंका दास, अविनाश लवानिया,तरुण कुमार पिथोड़े, अमित तोमर, श्रीकांत बनोट, धन राजू, सूफिया फारूकी, इलैयाराजा, प्रीति मैथिल, अजय गुप्ता, तेजस्वी नायक, आशीष कुमार, शैलबाला मार्टीन, वंदना वैद्य,राकेश सिंह, मनीष सिंह, शशि भूषण सिंह, प्रबल सिपाहा, अमरपाल सिंह, अनुभा श्रीवास्तव, सत्येंद्र सिंह,राकेश कुमार श्रीवास्तव और शिवपाल शामिल है।