Additional Charge: IAS निवेदिता शुक्ला वर्मा को मिला केंद्र में अतिरिक्त प्रभार

708

Additional Charge: IAS निवेदिता शुक्ला वर्मा को मिला केंद्र में अतिरिक्त प्रभार

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में उत्तर प्रदेश कैडर की 1991 बैच की IAS अधिकारी निवेदिता शुक्ला वर्मा को अपने वर्तमान दायित्व सेक्रेटरी डिपार्मेंट आफ केमिकल्स एंड पेट्रोकेमिकल्स के साथ ही नेशनल अथॉरिटी केमिकल वेपंस एस कन्वेंशन (कैबिनेट सेक्रेट्रियट) का अतिरिक्त प्रभार मिला है।

Screenshot 20240714 080849 891

यह अतिरिक्त प्रभार उन्हें झारखंड कैडर के 1990 बैच के IAS अधिकारी मुखमीत सिंह भाटिया की अवकाश अवधि के दौरान दिया गया है।