Fake Police : बुजुर्ग महिला को डराकर नकली पुलिस सोने के जेवर ले भागी!  

मंदिर में दर्शन कर लौट रही थी, रोककर डर बताकर जेवर उड़ाए! 

223

Fake Police : बुजुर्ग महिला को डराकर नकली पुलिस सोने के जेवर ले भागी!  

Indore : मंदिर में दर्शन कर लौट रही बुजुर्ग महिला से नकली पुलिस बनकर बदमाश जेवर ले भागे। बदमाशों ने महिला से जेवर उतराकर रुमाल में बांधने को कहा। जब महिला जेवर बांधने लगी तो बदमाशों ने रुमाल ले लिया। कुछ देर बाद महिला ने घर जाकर रुमाल खोला तो जेवर गायब मिले।

ठगी की यह घटना गोराकुंड चौराहे के पास सरगम बैंड के सामने हुई। मल्हारगंज पुलिस को फरियादी मधु पति राजकुमार भाटिया निवासी एरोड्रम रोड ने बताया कि वह शुक्रवार को दोपहर में मंदिर दर्शन कर घर की तरफ लौट रही थी। जैसे ही वह गोराकुंड चौराहे के पास पहुंची। दो पुरुष और महिला ने उसे रोका और खुद को पुलिस विभाग का बताते हुए कहने लगे कि शहर में जेवर उड़ाने वाली गैंग सक्रिय है। अकेले घुमोगी तो कहीं भी हमला हो सकता है। बदमाशों ने सुरक्षित घर पहुंचने का झांसा देकर जेवर को उतारकर कपड़ों में रखने को कहा।

बुजुर्ग महिला बदमाशों की बातों में आ गई और सोने की चार चूड़िया उतारकर रुमाल में रखने रखी। इसी बीच बदमाशों ने महिला से कहा कि रुमाल हम बांध देते हैं। रुमाल को घर ले जाकर ही खोलना। महिला ने घर पहुंचने से पहले रुमाल खोला तो उसमें चार नकली चुड़ियां मिली, उन्होंने परिवार वालों को घटना बताई। पांच दिन पहले भी तिलक नगर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की चेन और पेंडल बदमाश ले गए थे। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।