Vikram Misri: 3 प्रधान मंत्रियों के PS रहे विक्रम मिसरी ने विदेश सचिव का पदभार ग्रहण किया

319

Vikram Misri: 3 प्रधान मंत्रियों के PS रहे विक्रम मिसरी ने विदेश सचिव का पदभार ग्रहण किया

नई दिल्ली: भारतीय विदेश सेवा में 1989 बैच के IFS अधिकारी विक्रम मिसरी ने आज देश के विदेश सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया।

 

विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके विक्रम मिसरी विदेश सचिव नियुक्त होने से पहले उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद पर कार्यरत थे।

प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्य करने के अलावा, उन्होंने भारत के तीन प्रधानमंत्रियों – आई.के. गुजराल, डॉ. मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी के निजी सचिव के रूप में भी कार्य किया है। मिसरी ने ब्रुसेल्स, ट्यूनिस, इस्लामाबाद और वाशिंगटन डीसी में सेवा की है। वे श्रीलंका में भारत के उप उच्चायुक्त और म्यूनिख में भारत के महावाणिज्यदूत भी रहे है।